Begin typing your search above and press return to search.

जिमनास्टिक्स

दीपा कर्माकर को मिली विश्व कप में हिस्सा लेने की इजाजत

दीपा कर्माकर को मिली विश्व कप में हिस्सा लेने की इजाजत
X
By

Deepak Mishra

Updated: 13 April 2022 8:15 PM GMT

भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) ने दीपा कर्माकर को बाकू और दोहा विश्व कप में भाग लेने को मंजूरी दे दी। वहीं भारतीय जिम्नास्टिक फेडरेशन (GFI) से पुरुष वर्ग में ट्रायल्स कराने को कहा है।

भारतीय जिमनास्टिक महासंघ को भेजे गए पत्र में साई ने दीपा और उनके निजी कोच बिशेश्वर नंदी को इन दोनों विश्व कप में भाग लेने की अनुमति दी है। जीएफआई ने दीपा का नाम 14 से 17 मार्च और उसके बाद 20 से 23 मार्च के बीच अजरबैजान और कतर में होने वाले विश्व कप के लिए नामांकित कराया है।

जीएफआई के उपाध्यक्ष रियाज भाटी ने कहा, ''विश्व कप के लिए जिम्नास्टिक टीम की मंजूरी लंबित होने की जानकारी मिलने पर साइ ने तुरंत कार्रवाई करते हुए ओलंपिक क्वालीफाईंग विश्व कप के लिए दल को तत्काल मंजूरी दी। अब जिम्नास्ट अपनी तैयारियों पर ध्यान केंद्रित कर सकते हैं।''

बता दें कि प्रतियोगिता में दो सप्ताह से भी कम समय बचा होने के बावजूद मंजूरी नहीं मिल पाई थी। जीएफआई ने दोहा में कलात्मक स्पर्धा के लिए योगेश्वर सिंह और आशीष कुमार के नाम भेजे हैं। साई ने जीएफआई से दोहा विश्व कप के लिए पुरुष जिम्नास्टों का चयन ट्रायल करने को कहा है। इन दोनों का चयन फ्लोर और वॉल्ट स्पर्धाओं के लिए किया गया था। आशीष और योगेश्वर के अलावा कई अन्य जिम्नास्ट भी ट्रायल में हिस्सा लेंगे। चयन ट्रायल 11 मार्च को होने की संभावना है।

Next Story
Share it