Begin typing your search above and press return to search.
गोल्फ
शुभंकर शर्मा नेडबैंक चैलेंज में तीसरे स्थान पर रहे
शर्मा का इस साल का एकमात्र अन्य शीर्ष 10 समापन जनवरी में एचएसबीसी चैंपियनशिप, अबू धाबी में सयुंक्त दो नंबर फिनिश था

शुभंकर शर्मा
भारतीय गोल्फर शुभंकर शर्मा आखिरी के कुछ होल में लगातार दो बोगी कर सनसिटी, दक्षिण अफ्रीका में हो रहे नेडबैंक गोल्फ चैलेंज का खिताब जीतने से चूक कर तीसरे स्थान पर रहे।
शुभंकर ने रविवार को 16वें और 17वें होल में बोगी कर दिया जिससे उन्होंने तीन अंडर 69 का कार्ड खेला। उनका कुल स्कोर नौ अंडर का रहा। उन्होंने चार दौर में क्रमश: 72, 69, 69, 69 के कार्ड खेले। शर्मा का इस साल का एकमात्र अन्य शीर्ष 10 समापन जनवरी में एचएसबीसी चैंपियनशिप, अबू धाबी में सयुंक्त दो नंबर फिनिश था।
वह 15वें होल के बाद 11 अंडर के स्कोर के साथ खिताब की दौड़ में बने हुए थे। इंग्लैंड के गत चैम्पियन टॉमी फ्लिटवुड पांच अंडर 67 का कार्ड खेलकर इसके विजेता बने। उनका कुल स्कोर 11 अंडर का रहा।
Next Story