
मनु गंडास
गुरूग्राम के गोल्फर मनु गंडास ने रविवार को शुरूआती वूटी मास्टर्स टूर्नामेंट के अंतिम दौर में छह अंडर 66 का शानदार कार्ड खेलकर चार शॉट की जीत हासिल की। मऊ के ओम प्रकाश चौहान 20 अंडर 268 के स्कोर से उप विजेता रहे। दिल्ली के शमीम खान ने 16 अंडर 272 के कुल स्कोर से तीसरा स्थान हासिल किया। गंडास बीती रात एक शॉट की बढ़त बनाये थे। उन्होंने कुल 24 अंडर 264 का स्कोर बनाया।
2022 में यह गोल्फर मनु गंडास की पांचवीं जीत है। इस तरह उन्होंने पीजीटीआई में एक सत्र में सबसे ज्यादा जीत के रिकॉर्ड की भी बराबरी की। यह रिकॉर्ड इससे पहले संयुक्त रूप से युवराज सिंह संधू (2022), गगनजीत भुल्लर (2009) और अशोक कुमार (2006-07) के नाम था। गंडास ने इसके साथ पीजीटीआई में सबसे कम जीत के कुल स्कोर (24 अंडर 264) की बराबरी की जो पहले अनिर्बान लाहिड़ी, राशिद खान और अक्षय शर्मा के नाम था।
गंडास को इस जीत से 15 लाख रूपये का चेक मिला जिससे उनकी सत्र की पुरस्कार राशि से कमाई 65,78,938 रूपये हो गयी है और इससे उन्होंने पीजीटीआई रैंकिंग में दूसरा स्थान मजबूत किया।