गोल्फ
एशियाई टूर प्रतियोगिता के लिए ब्रिटेन पहुंचे भारतीय गोल्फर
इस टूर्नामेंट में दुनिया के कई दिग्गज खिलाड़ी मैदान में होगें
इस हफ्ते ब्रिटेन में होने वाले एशियाई टूर प्रतियोगिता के लिए भारत के गोल्फर जीव मिल्खा सिंह और ज्योति रंधावा बुधवार को स्लेली हॉल होटल स्पा एवं गोल्फ रिसॉर्ट पहुंचे। इस प्रतियोगिता में पूर्व नंबर एक खिलाड़ी जीव और रंधावा सहित कुल 15 भारतीय गोल्फर हिस्सा लेंगे। ऐसा पहली बार मौका है, जब एशियाई टूर ब्रिटेन में किसी पूर्ण प्रतियोगिता का आयोजन कर रहा है।
इस टूर्नामेंट में दुनिया के कई दिग्गज खिलाड़ी मैदान में होगें। टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों में से 51 टूर स्तर पर खिताब जीत चुके हैं। इनमें थाईलैंड के नितिथोर्न थिपोंग भी शामिल हैं जिन्होंने मार्च में नयी दिल्ली में डीजीसी ओपन का खिताब जीता था। वही टूर्नामेंट में भारत के जीव मिल्खा सिंह और ज्योति रंधावा के अलावा शिव कपूर, गगनजीत भुल्लर, राहिल गंगजी, अजितेष संधू, राशिद खान, एस चिकारंगप्पा, विराज मादप्पा, अमन राज, एसएसपी चौरसिया, वीर अहलावत, खलिन जोशी, आदिल बेदी और करणदीप कोच्चर शामिल हैं