Begin typing your search above and press return to search.
गोल्फ
भारत की हिताषी बक्शी ने जीता हीरो महिला प्रो गोल्फ टूर के 11वें चरण का खिताब
हिताषी ने इस सत्र की अपनी तीसरी जीत दर्ज की है। इससे पहले वह टूर के के तीसरे और छठे चरण की ट्राफी हासिल कर चुकी हैं।
हीरो महिला प्रो गोल्फ टूर के 11वें चरण में भारतीय महिला गोल्फर हिताषी बख्शी ने प्रवणी उर्स को हराते हुए खिताब अपने नाम कर लिया हैं।
भारत की हिताषी ने डबल बोगी से उबरते हुए अंतिम दौर में इवन पार 72 का कार्ड खेला, और इस सत्र की अपनी तीसरी जीत दर्ज की। इससे पहले वह टूर के के तीसरे और छठे चरण की ट्राफी हासिल कर चुकी हैं।
खास बात है कि इस जीत से हिताषी की कमाई 8,15,000 रूपये की हो जायेगी, इसी के साथ वह अब भी दूसरे स्थान पर हैं। उनके बाद प्रणवी दूसरे स्थान पर रही, जबकि सहर अटवाल (7,50,000 रूपये) तीसरे स्थान पर हैं।
Next Story