गोल्फ
गगनजीत भुल्लर ने जीव मिल्खा सिंह आमंत्रण गोल्फ टूर्नामेंट जीता
उन्हें विजेता ट्राफी के साथ 22 लाख रुपये का इनाम भी मिला
गगनजीत भुल्लर ने अंतिम दौर में एक अंडर 71 के स्कोर से रविवार को चंडीगढ़ में जीव मिल्खा सिंह आमंत्रण गोल्फ टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया। उन्हें विजेता ट्राफी के साथ 22 लाख रुपये का इनाम भी मिला।
भुल्लर 18वें होल तक स्थानीय खिलाड़ी करणदीप कोच्चर के बराबर चल रहे थे लेकिन वह अंतिम 'पट' पर भुल्लर ने अपने अनुभव का फायदा उठाते हुए समझदारी वाला शॉट लगाते हुए सबसे आगे निकल गए। उन्होंने 10 फुट से बर्डी लगाकर कुल 15 अंडर 273 के स्कोर से खिताब जीता।
इस डेढ़ करोड़ रुपये इनामी टूर्नामेंट में चंडीगढ़ के वर्ष 2020 के चैंपियन करणदीप 14 अंडर के कुल स्कोर से दूसरे स्थान पर रहे। वर्ष 2018 के चैंपियन एस चिकारंगप्पा और चंडीगढ़ के अक्षय शर्मा 13 अंडर 275 के कुल स्कोर के साथ संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर रहे। चिकारंगप्पा ने अंतिम दौर में 72 जबकि अक्षय ने 67 का स्कोर बनाया।
गगनजीत भुल्लर जैसे ही विजेता बने उनके करीबी दोस्तों ने शैम्पेन उन पर डालकर अपनी खुशी जाहिर की। इस मौके पर गगनजीत भुल्लर का परिवार भी वहां मौजूद रहा। उनकी मां सर्बजीत कौर, पत्नी नरीना भुल्लर और बेटी फसीदा भुल्लर भी मौजूद रहीं।