Begin typing your search above and press return to search.

गोल्फ

शुक्रवार से शुरू होगी क्लासिक गोल्फ प्रीमियर लीग, टूर्नामेंट में 12 टीमें करेगी शिरकत

इस लीग में गोल्फ के मैच स्ट्रोकप्ले और मैचप्ले राउण्ड्स के अनूठे मिश्रण के रूप में 6 हफ्तों के दौरान खेला जाएगा

CGPL
X

क्लासिक गोल्फ प्रीमियर लीग

By

Amit Rajput

Published: 18 July 2022 8:11 AM GMT

भारत में क्रिकेट, फुटबॉल, कबड्डी और फुटबॉल सहित अन्य खेलों की घरेलू लीग शुरू होने के बाद अब देश में गोल्फ की नयी लीग शुरू होने वाली है। जिसको लेकर रविवार को डिजाइनर गोल्फ कोर्स क्लासिक गोल्फ एण्ड कंट्री क्लब ने क्लासिक गोल्फ प्रीमियर लीग (सीजीपीएल) के लॉन्च की घोषणा की। इस लीग के पहले संस्करण की शुरुआत आगामी शुक्रवार यानि 22 जुलाई से होगी। इस लीग में गोल्फ के मैच स्ट्रोकप्ले और मैचप्ले राउण्ड्स के अनूठे मिश्रण के रूप में 6 हफ्तों के दौरान खेला जाएगा।

इस लीग में हर हफ्ते के अंत में 12 टीमें आपस में भिड़ेगी। इसके बाद टॉप 8 टीमें नॉक आउट स्टेज में पहुंचेंगी, जिसे फोरबॉल बैटर बॉल मैचप्ले फॉर्मेट में खेला जाएगा। यह लीग स्पोट्र्स, फूड एवं मनोरंजन का बेजोड़ अनुभव होगी। इसमें विभिन्न पेशों से ताल्लुक रखने वाले 120 लीग खिलाड़ी हिस्सा लेंगे, जिनमें उद्योगपतियों से लेकर सीएसओ तक शामिल होंगे।

सीजीपीएल के टूर्नामेंट निर्देशक ब्रांडन डीसूजा ने कहा कि आज देश में गोल्फ तेजी से लोकप्रिय हो रहा है। व्यक्तिगत खेल के अलावा गोल्फ टीम चैम्पियनशिप्स क्लब गोल्फरों को खूब लुभा रही हैं। कोलकाता, हैदराबाद, लखनऊ, बेंगलुरू और मुंबई सहित देश भर में यही रूझान सामने आए हैं। इसका मुख्य उद्देश्य लीग की सभी टीमों के सदस्यों के बीच संपर्क सुनिश्चित करना है।

Next Story
Share it