गोल्फ
अवनि प्रशांत ने जीता महिला प्रो गोल्फ टूर के 15वें चरण का खिताब
भारत में सर्वोच्च रैंक वाली अवनि ने 13 शॉट के बड़े अंतर से खिताब अपने नाम किया

अवनि प्रशांत
एमेच्योर गोल्फ खिलाड़ी अवनि प्रशांत ने शुक्रवार को महिला प्रो गोल्फ (डब्लूपीजी) टूर में अपनी श्रेष्ठता साबित करते हुये 15वें और अंतिम चरण का खिताब जीत लिया है। चंडीगढ़ गोल्फ क्लब में भारत में सर्वोच्च रैंक वाली अवनि ने 13 शॉट के बड़े अंतर से खिताब अपने नाम किया। दुनिया भर में खेलने में व्यस्त रहने के कारण अवनि ने इस सीज़न में डब्लूपीजी टूर में बहुत अधिक नहीं खेला है। उन्होने तीन दौर में 68-66-70 के साथ कुल 12 अंडर 204 का स्कोर बनाया।
उन्होंने तीनों दिन एकल बढ़त बनाए रखी। अवनि की यह जीत 2021 में डब्लूपीजी टूर पर उनको मिली दोहरी सफलता के बाद है, जब उन्होंने डब्लूपीजी टूर के तीसरे और 11वें चरण में जीत हासिल की थी। गौरिका बिश्नोई दूसरे स्थान पर रही। उनका कुल स्कोर 1 ओवर 217 रहा जबकि स्नेहा सिंह (77-72-75) और लखमेहर परदेसी (73-75-76) ने कुल स्कोर 8 ओवर 224 के साथ संयुक्त रूप से तीसरा स्थान हासिल किया।