Begin typing your search above and press return to search.
गोल्फ
अहमदाबाद ओपन गोल्फ चैम्पियनशिप में 123 पेशेवर और तीन अमेच्योर खिलाड़ी लेंगे हिस्सा
भारत के साथ साथ इस टूर्नामेंट में अमरीका, श्रीलंका, कनाडा, नेपाल, बांग्लादेश के खिलाड़ी शामिल होंगे।

अहमदाबाद ओपन गोल्फ चैम्पियनशिप का आगाज आगामी बुधवार से होने जा रहा हैं। इस चैंपियनशिप में राशिद खान, खालिन जोशी, उदयान माने जैसे जाने माने खिलाड़ी खेलते नजर आयेंगे। इनके अलावा अमन राज, वीर अहलावत, विराज मडप्पा, ओम प्रकाश चौहान, हनी बैसोया, सचिन बैसोया, गौरव प्रताप सिंह और करण प्रताप सिंह जैसे भारतीय गोल्फर यहां चुनौती पेश करेंगे। कुल मिलाकर इसमें 123 पेशेवर और तीन अमेच्योर खिलाड़ी हैं।
टूर्नामेंट के 54 होल में दो दौर में नौ-नौ होल का खेल होगा। कट तय होने के बाद आखिरी के दो दौर 18-18 होल के होंगे।
बता दें भारत के साथ साथ अमरीका, श्रीलंका, कनाडा, नेपाल, बांग्लादेश के खिलाड़ी शामिल होंगे।
गौरतलब है कि पीजीटीआई (भारतीय पेशेवर गोल्फ टूर) से मान्यता प्राप्त इस टूर्नामेंट की कुल इनामी राशि एक करोड़ रुपए हैं।
Next Story