गोल्फ
अदिति अशोक फाउंडर्स कप में संयुक्त-पांचवें स्थान पर रहीं
कोरिया की जिन यंग को ने पांच साल में तीसरी बार खिताब जीता
पहले तीन दिन खिताब की दौड़ में रहने के बाद भारत की अदिति अशोक एक ओवर 73 के निराशाजनक स्कोर के बाद फाउंडर्स कप गोल्फ में संयुक्त पांचवें स्थान पर रही। अदिति को अंतिम दिन लीडर मिंजी ली को चुनौती देने के लिए एक ठोस शुरुआत की जरूरत थी, जो उनसे चार शॉट आगे थी। लेकिन अदिति ने आखिरी दिन सप्ताह में सबसे कम स्कोर किया (73) और उनका कुल स्कोर -7 पार के साथ 281 रहा।
इससे पहले अदिति जेएम ईगल एलए चैम्पियनशिप में उपविजेता रही थी। इस प्रदर्शन के बाद वह रेस टू सीएमई ग्लोब में शीर्ष 20 में पहुंच जायेगी लेकिन एलपीजीए टूर पर खिताब जीतने वाली पहली भारतीय महिला बनने के लिये अभी उन्हें और इंतजार करना होगा।
कोरिया की जिन यंग को ने पांच साल में तीसरी बार खिताब जीता और गत चैम्पियन मिंजी ली दूसरे स्थान पर रही।
अगले हफ्ते अदिति अरामको सीरीज फ्लोरिडा में खेलेंगी, जो लेडीज यूरोपियन टूर का हिस्सा है। अदिति वर्तमान में एलईटी के लिए ऑर्डर ऑफ मेरिट, कोस्टा डेल सोल की दौड़ में सबसे आगे हैं।