Begin typing your search above and press return to search.

फुटबॉल

पुलिस फुटबॉल टूर्नामेंट में पहली बार हिस्सा लेने को तैयार महिला टीमें

सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की टीम की खिलाड़ियों के लिए पांच साल बाद यह सपना सच होने वाला हैं।

पुलिस फुटबॉल टूर्नामेंट में पहली बार हिस्सा लेने को तैयार महिला टीमें
X
By

Pratyaksha Asthana

Updated: 10 March 2023 1:46 PM GMT

जम्मू-कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी के नवीनीकृत बक्शी स्टेडियम में आयोजित होने वाली अखिल भारतीय पुलिस फुटबॉल चैंपियनशिप में पहली बार महिला टीमें हिस्सा लेने जा रही हैं। इस चैंपियनशिप का आयोजन रविवार यानी कि 12 मार्च से होना हैं। सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की टीम की खिलाड़ियों के लिए पांच साल बाद यह सपना सच होने वाला हैं।

चैंपियनशिप में हिस्सा लेने वाली उत्तर प्रदेश के गोरखपुर की नेहा खान ने कहा, ‘‘मैं काफी अच्छा और रोमांचित महसूस कर रही हूं। हमें इस टूर्नामेंट का बेसब्री से इंतजार था क्योंकि हमें पहली बार इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने का मौका मिल रहा है।’’

नेहा के आलावा बिहार की अनुभवी धर्मशाला कुमारी का कहना है, "मुझे खेलों में अपने परिवार का समर्थन मिला लेकिन सुरक्षा बल से जुड़ने में मुझे थोड़ी परेशानी हुई। लेकिन मुझे सुरक्षा बल पसंद है क्योंकि इससे मुझे खेलने का मौका मिलता है।’’

वहीं जम्मू-कश्मीर फुटबॉल संघ के अध्यक्ष वसीम अहमद ने कहा, ‘‘कश्मीर के पिछला बड़ा टूर्नामेंट 2008 में संतोष ट्रॉफी खेला गया था। इसके बाद कश्मीर घाटी में कोई बड़ी प्रतियोगिता नहीं हुई।’’

बता दें टूर्नामेंट के पुरुष वर्ग में 34 जबकि महिला वर्ग में आठ टीम हिस्सा लेंगी। टूर्नामेंट का आयोजन तीन स्थलों बक्शी स्टेडियम, टीआरसी सिंथेटिक टर्फ स्टेडियम और कश्मीर यूनिवर्सिटी ग्राउंड पर किया जाएगा।

Next Story
Share it