फुटबॉल
Watch Video: जीत के बाद जश्न में डूबे दिखे मेसी और टीम के अन्य खिलाड़ी, वायरल हुआ वीडियो
लियोनेल मेसी की कप्तानी वाली अर्जेंटीना की टीम ने पेनल्टी शूटआउट में 4-2 से फ्रांस को हराकर ट्रॉफी जीत ली।
फुटबॉल के सबसे बड़े टूर्नामेंट फीफा विश्व कप 2022 का खिताब अर्जेंटीना की टीम ने अपने नाम कर लिया। फाइनल मुकाबले में अर्जेंटीना और फ्रांस के बीच काटें की टक्कर हुई जहां लियोनेल मेसी की कप्तानी वाली टीम ने पेनल्टी शूटआउट में 4-2 से फ्रांस को हराकर ट्रॉफी जीत ली। 13 साल के लम्बे इंतजार के बाद अर्जेंटीना ने तीसरी बार फीफा विश्व कप का खिताब हासिल किया हैं।
टीम के कप्तान और स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी का सालो पुराना सपना अब जाकर पूरा हुआ है। इससे पहले 2014 विश्वकप के दौरान उनकी कप्तानी में टीम फाइनल मुकाबले में हार गई थी। लेकिन इस बार टीम ने पूरा दम लगाया और जीत पाई। जीत के बाद से मेसी और टीम पूरी तरह जश्न में डूबे नजर आए।
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें मेसी अपने टीम के साथियों के साथ अलग ही अंदाज में जश्न मनाते दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो में मेसी ड्रेसिंग रूम के अंदर एक टेबल के ऊपर चढ़कर खूब डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। मेसी के साथ उनके टीम में निकोलस ओटामेंडी भी झूम रहे हैं। ड्रेसिंग रूम के वीडियो को लोग बेहद पसंद कर रहे है, और यही वजह है कि इस वीडियो को अब तक 2 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं।