Begin typing your search above and press return to search.

फुटबॉल

फीफा अंडर 17 महिला विश्व कप की भारतीय टीम दोस्ताना मैचों के लिए स्पेन रवाना

एआईएफएफ ने बताया कि टीम के 23 सदस्य शुक्रवार रात को भुवनेश्वर से स्पेन के लिए रवाना हुए

फीफा अंडर 17 महिला विश्व कप की भारतीय टीम दोस्ताना मैचों के लिए स्पेन रवाना
X
By

Bikash Chand Katoch

Published: 24 Sep 2022 2:27 PM GMT

भारत में 11 अक्टूबर से होने वाले अंडर-17 फीफा महिला विश्व कप की भारतीय टीम अगले सप्ताह दोस्ताना अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने स्पेन रवाना हो गई। अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ ने हालांकि यह नहीं बताया कि किन टीमों के खिलाफ भारत को खेलना है।

एआईएफएफ ने एक विज्ञप्ति में कहा, ''फीफा अंडर 17 महिला विश्व कप की तैयारी के लिये ये मैच हो रहे हैं जो भारत में 11 अक्टूबर से शुरू होगा। मैचों का ब्यौरा जल्दी ही दिया जायेगा।'' अंडर-17 महिला विश्व कप का आयोजन 11 अक्टूबर से भारत में किया जाएगा, जिसके लिए भारतीय युवा महिलायें ओडिशा सरकार के सहयोग से भुवनेश्वर में अभ्यास कर रही हैं।

एआईएफएफ ने बताया कि टीम के 23 सदस्य शुक्रवार रात को भुवनेश्वर से स्पेन के लिए रवाना हुए।

टीम

गोलकीपर : मेलोडी चानू केशाम, मोनालिसा देवी, अंजलि मुंडा

डिफेंडर : अस्टाम ओराओन, ग्लेडीज जेड, काजल, नकीता, पूर्णिमा कुमारी, वर्षिका, सिल्की देवी, निकिता जूड

मिडफील्डर : बबीना देवी, नीतू लिंडा, शैलजा, शुभांगी सिंह

फॉरवर्ड : अनिता कुमारी, लिंडा कोम, नेहा, रजिया देवी, शेलिया देवी, काजोल डिसूजा, लावण्या उपाध्याय, सुधा टिर्की

Next Story
Share it