Begin typing your search above and press return to search.

फुटबॉल

Turkey Earthquake: पूरे 1 दिन तक मलबे के नीच दबे रहने के बाद जिंदा बाहर निकाले गए पूर्व फुटबॉल खिलाड़ी अत्सु

पूर्व फुटबॉल खिलाड़ी अत्सु उस समय तुर्की की किसी इमरात के 9वें मंजिल पर थे, जब तेज भूकंप के झटके आए।

Turkey Earthquake: पूरे 1 दिन तक मलबे के नीच दबे रहने के बाद जिंदा बाहर निकाले गए पूर्व फुटबॉल खिलाड़ी अत्सु
X
By

Pratyaksha Asthana

Published: 8 Feb 2023 2:09 PM GMT

तुर्की में आए भयंकर भूकंप में सैकड़ों लोगों की जान जा चुकी हैं। अभी भी ऐसे कई लोग है जिनका पता नही चल पाया है, कुछ तो मलबे के नीचे भी दबे है। इस विनाशकारी भूकंप तबाही में जो लोग बच पाए, उन्हें नया जीवनदान मिला हैं। ऐसा ही जीवनदान पूर्व फुटबॉल खिलाड़ी जो नसीब हुआ। घाना के पूर्व अंतर्राष्ट्रीय फुटबॉल खिलाड़ी क्रिश्चियन अत्सु की किस्मत ने उनका साथ दिया, जिस वजह से आज वह सही सलामत इस तबाही से बच पाए हैं। पूर्व फुटबॉल खिलाड़ी अत्सु उस समय तुर्की की किसी इमरात के 9वें मंजिल पर थे, जब तेज भूकंप के झटके आए।

भूकंप के झटके से इमारत चंद सेकेंडो में गिर गई और वह मलबे में दब गए।

कई कोशिशों के बाद भी राहत और बचाव दल अत्सु की कोई खबर नहीं खोज पाए। लेकिन अब यह खबर आई है कि कई लोगों के साथ अत्सु को भी कई घंटो तक मलबे में दबे रहने के बाद जिंदा निकाल लिया गया है।

अत्सु जिस हात्सपोर क्लब के लिए खेलते हैं, उसके वाइस प्रेसिडेंट ने मंगलवार को मीडिया को बताया कि अत्सु को मलबे से निकाल लिया गया है।

बता दें अत्सु पिछले साल ही तुर्की के क्लब हात्सपोर से जुड़े थे, इससे पहले इस खिलाड़ी ने साल 2013 में 34 करोड़ रुपए में इंग्लिश फुटबॉल क्लब चेल्सी के साथ करार किया था। लेकिन कभी उनके लिए खेल नहीं पाए, वह आखिरी बार 2019 में घाना की तरफ से खेलने के लिए चुने गए थे।

Next Story
Share it