Begin typing your search above and press return to search.

फुटबॉल

नेक्स्ट जनरेशन कप में खेलेगी भारत की यह दो फुटबॉल टीमें

टूर्नामेंट में ईपीएल की टीमों से होगी भिड़ंत

Kerala Blasters FC and Bengaluru FC
X

 केरल ब्लास्टर्स एफसी और बेंगलुरु एफसी

By

Amit Rajput

Published: 26 July 2022 5:42 PM GMT

मंगलवार को भारतीय फुटबॉल खेल प्रेमियों के लिए बड़ी खुश खबर सामने आयी। आगामी 27 जुलाई से शुरू होने वाले नेक्स्ट जनरेशन कप में भारत के इंडियन सुपर लीग की दो टीमें शिरकत करने वाली है। यह बेंगलुरु एफसी और केरल ब्लास्टर्स एफसी की रिजर्व टीमें होगी।

जो टूर्नामेंट में इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) की टीमों के खिलाफ खेलेंगी। भारत के इन दो क्लबों के युवा खिलाड़ियों की टीम ने इस साल की शुरुआत में आयोजित क्वालीफाइंग स्पर्धा में शीर्ष दो स्थान पर रहते हुए इस टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई किया था।

वही आपको बता दें कि आठ टीमों के इस टूर्नामेंट में प्रीमियर लीग की पांच युवा टीमों के साथ दक्षिण अफ्रीका की एक अकादमी टीम और भारत की यह दोनों टीमें होंगी।

टूर्नामेंट का आगाज 27 जुलाई से होगा। यह टूर्नामेंट भारत में फुटबॉल के विकास का समर्थन करने के लिए प्रीमियर लीग और फुटबॉल स्पोर्ट्स डेवलपमेंट लिमिटेड (एफएसडीएल) के बीच लंबे समय से चली आ रही साझेदारी का हिस्सा है।

Next Story
Share it