फुटबॉल
अंतरराष्ट्रीय मैत्री मैच में स्वीडन अंडर 17 महिला टीम ने भारत को 3-1 से हराया
भारत की तरफ से सुधा टिर्की ने 62वें मिनट में भारत के लिए एकमात्र गोल करा।
फीफा अंडर-17 महिला विश्व कप से पहले आयोजित अंतरराष्ट्रीय मैत्री मैच में भारतीय महिला टीम को स्वीडन अंडर-17 महिला फुटबॉल टीम से हार का सामना करना पड़ा। सोमवार को हुए मुकाबले में स्वीडन की टीम ने भारतीय टीम को 3-1 से मात दी।
विजेता टीम यानी की स्वीडन की ओर से आइडा ग्रामफोर्स (44वां मिनट), सारा फिरग्रेन (47वां मिनट) और सेलमा एस्ट्रोम (54वां मिनट) ने गोल किये। वहीं भारत की तरफ से सुधा टिर्की ने 62वें मिनट में भारत के लिए एकमात्र गोल करा।
भारतीय टीम से सुधा ने कप्तान अस्तम ओराओन की सहायता से भारत के लिये गोल दागा लेकिन यह केवल हार के अंतर को ही कम कर सका। दूसरी ओर स्वीडन ने मैच का पहला हाफ समाप्त होने से पूर्व कॉर्नर को गोल में तब्दील करके अपनी टीम को बढ़त दिलायी। फिरग्रेन ने हाफ टाइम के ठीक दो मिनट बाद एक और गोल जमाकर स्वीडन की बढ़त दोगुनी की। फिरग्रेन के क्रॉस की बदौलत एस्ट्रोम ने भी 54वें मिनट गोल किया।
आपको बता दें भारतीय अंडर-17 महिला फुटबॉल टीम ने 11 अक्टूबर से भारत में होने वाले फीफा विश्व कप की तैयारी के लिये स्पेन की यात्रा की है, जहां उसे कुछ मैत्री मैच खेलने हैं।