Begin typing your search above and press return to search.

फुटबॉल

कप्तान छेत्री ने कोच स्टिमक की तरीफ के पढ़े कसीदे, कहा - सर्वश्रेष्ठ रणनीतिकारों में से एक

Igor Stimac
X

कोच इगोर स्टिमक और कप्तान सुनील छेत्री

By

Amit Rajput

Updated: 17 Jun 2022 1:05 PM GMT

पिछले दिनों भारतीय फुटबॉल टीम ने दमदार प्रदर्शन करते हुए ओवरआल पांचवी और लगातार दूसरी बार एएफसी एशियाई फुटबॉल कप के लिए क्वालीफाई किया। भारत को एशिया कप में क्वालीफाई कराने में कोच इगोर स्टिमक और कप्तान सुनील छेत्री का महत्वपूर्ण योगदान रहा। कोच स्टिमक का सितंबर में कार्यकाल खत्म होने वाला है। हाल ही में कप्तान सुनील छेत्री ने उनकी तारीफ करते हुए उन्हें 'सर्वश्रेष्ठ रणनीतिकारों' में से एक बताया हैं।

कप्तान ने मीडिया से बात करते हुए कहा ''मैंने जितने लोगों के मार्गदर्शन में खेला है उनमें वह सबसे शानदार प्रबंधकों में से एक है। खिलाड़ी उनके साथ काफी सहज रहते हैं। उनसे आसानी से संपर्क किया जा सकता है और सभी के साथ उनका बर्ताव और बातचीत अच्छी रहती है।''

आगे उन्होंने कहा "उन्होंने शीर्ष स्तर पर खेला है, इसलिए खिलाड़ियों की मानसिकता समझते हैं। 'वह ड्रेसिंग रूम' के माहौल को जानते हैं और उन्हें पता है कि युवाओं का प्रोत्साहन कैसे करना है। इस मामले में वह काफी अच्छे हैं।''

वही आपको बता दें कि इगोर स्टिमक क्रोएशिया के पूर्व खिलाड़ी हैं। 1998 में फीफा विश्व कप के सेमीफाइनल मैच को खेलने का अनुभव है। हाल ही उन्हीं के मार्गदर्शन में टीम ने ग्रुप डी में तीनों मैचों को जीतकर एशियाई कप के लिए क्वालीफाई किया। यह पहली बार है जब भारतीय टीम ने लगातार दो बार इस टूर्नामेंट में अपनी जगह पक्की की।

वही एशियाई कप 2023 से पहले टीम में सुधार की जरूरतों के बारे में पूछे जाने पर छेत्री ने कहा, ''हमें काफी सुधार करना है। बहुत सारे मैच खेलने होंगे, लंबे शिविर में रहना होगा। हम जिन प्रतिद्वंद्वियों के खिलाफ खेलेंगे उनके खिलाफ पूरी योजना बनानी होगी।''

Next Story
Share it