फुटबॉल
दिल्ली फुटबॉल के अध्यक्ष शाजी प्रभाकरण को बनाया गया भारतीय फुटबॉल महासंघ का महासचिव
एआईएफएफ की नवगठित कार्यकारी समिति ने दिल्ली फुटबॉल के अध्यक्ष और लंबे समय से खेल प्रशासक रहे शाजी प्रभाकरण को नए पद का कार्यभार सौंपा हैं।
अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ ने शनिवार को शाजी प्रभाकरण को नए महासचिव के रूप में चुना हैं। एआईएफएफ की नवगठित कार्यकारी समिति ने दिल्ली फुटबॉल के अध्यक्ष और लंबे समय से खेल प्रशासक रहे शाजी प्रभाकरण को नए पद का कार्यभार सौंपा हैं।
फुटबॉल संघ के नए अध्यक्ष बने कल्याण चौबे ने एआईएफएफ अध्यक्ष पद के चुनाव में शुक्रवार को बाईचुंग भूटिया को ३३-1 से हराया था, जिसके बाद चौबे की अध्यक्षता में कार्यकारी समिति की पहली बैठक हुई और उस बैठक में यह फैसला लिया गया।
बता दें चौबे ने महासचिव पद के लिये प्रभाकरण के नाम का प्रस्ताव रखा, जिसे सदस्यों ने सर्वसम्मति से स्वीकार किया।
सदस्यों का स्वागत करते हुए चौबे ने कहा, ''यह पहली बार है कि माननीय उच्चतम न्यायालय के आदेशानुसार छह पूर्व दिग्गज खिलाड़ी समिति का हिस्सा हैं।''
उन्होंने कहा, ''हमें मिलकर काम करना है ओर भारतीय फुटबॉल को आगे ले जाने के हमारे लक्ष्य में निजी अहंकार आड़े नहीं आना चाहिये। अनुशासन सफलता की कुंजी है और हमें जवाबदेह बनना होगा।''