Begin typing your search above and press return to search.

फुटबॉल

सैफ महिला चैंपियनशिप: भारतीय महिला फुटबॉल टीम सेमीफाइनल में नेपाल से हारी

यह पहली बार है जब भारतीय महिला फुटबॉल टीम टूर्नामेंट के सेमीफाइनल चरण से बाहर हुई है

Indian Women Football Team
X

भारतीय महिला फुटबॉल टीम

By

Bikash Chand Katoch

Published: 16 Sep 2022 6:15 PM GMT

भारत शुक्रवार को काठमांडू के दशरथ स्टेडियम में सेमीफाइनल में मेजबान नेपाल के हाथों 0-1 से हारकर सैफ महिला फुटबॉल चैम्पियनशिप से बाहर हो गया। यह पहली बार है जब भारतीय महिला फुटबॉल टीम टूर्नामेंट के सेमीफाइनल चरण से बाहर हुई है।

मेजबानों के लिये रश्मि कुमारी घिशिंग ने मैच का एकमात्र गोल दागा और कीचड़ से भरी पिच पर टीम को जीत दिलायी। भारत को मैच के 12वें मिनट में रेणु की बदौलत अच्छा मौका मिला था लेकिन नेपाल की कप्तान और गोलकीपर अंजिला सुब्बा ने इसे रोक दिया।

पिछले मैच में भारतीय टीम बांग्‍लादेश से तीन-शून्‍य से हार गई थी। अन्‍य सेमीफाइनल में बांग्‍लादेश ने भूटान को 8-0 से हराया से होगा।

Next Story
Share it