Begin typing your search above and press return to search.

फुटबॉल

SAFF U-20 Women's Championship: नेहा, अनीता और लिंडा की हैट्रिक, भारतीय महिला टीम ने भूटान को 12-0 से रौंदा

टीम अपने दूसरे राउंड रोबिन मैच में रविवार को मेजबान बांग्लादेश से खेलेगी

SAFF U-20 Womens Championship: नेहा, अनीता और लिंडा की हैट्रिक, भारतीय महिला टीम ने भूटान को 12-0 से रौंदा
X
By

Bikash Chand Katoch

Updated: 4 Feb 2023 7:01 AM GMT

भारत ने तीन स्थानापन्न खिलाड़ियों की हैट्रिक की मदद से शुक्रवार को ढाका में चल रहे सैफ अंडर-20 महिला फुटबॉल चैंपियनशिप के पहले मैच में भूटान को 12-0 से करारी शिकस्त देकर अपने अभियान की जोरदार शुरुआत की।

नेहा (45+2, 55वें और 90वें), अनीता कुमारी (50वें, 69वें और 78वें) और लिंडा कॉम (61वें, 63वें और 75वें) ने स्थानापन्न खिलाड़ी के रूप में उतरकर हैट्रिक बनाकर भारत की बड़ी जीत में अहम भूमिका निभाई।

इनके अलावा भारत की तरफ से अन्य गोल अपूर्णा नरजारी (29वें और 36वें) और नीतू लिंडा (43वें) ने किए।

भारत को पहला गोल करने के लिए लगभग आधे घंटे का इंतजार करना पड़ा लेकिन इसके बाद उसने गोल वर्षा करने में कोई कसर नहीं छोड़ी।

टीम अपने दूसरे राउंड रोबिन मैच में रविवार को मेजबान बांग्लादेश से खेलेगी।

Next Story
Share it