Begin typing your search above and press return to search.

फुटबॉल

SAFF U17 Women's Championships: भारत को बांग्लादेश से मिली हार

मौके बहुत कम थे, लेकिन भारत की शिलजी शाजी प्रभावशाली दिखी

SAFF U17 Womens Championships: भारत को बांग्लादेश से मिली हार
X
By

Bikash Chand Katoch

Published: 24 March 2023 6:21 PM GMT

भारत को शुक्रवार को ढाका के बीएसएसएस मुस्तफा कमाल स्टेडियम में सैफ अंडर-17 महिला फुटबॉल चैम्पियनशिप में मेजबान बांग्लादेश से 0-1 से हार का सामना करना पड़ा जो टूर्नामेंट में उसकी पहली शिकस्त थी।

भारत के पास पूजा के माध्यम से एक शुरुआती मौका था, लेकिन उनका प्रयास विफल हो गया।

मौके बहुत कम थे, लेकिन भारत की शिलजी शाजी प्रभावशाली दिखी, विपक्षी डिफेंस पर हावी होने का प्रयास करती रही। उसने आधे घंटे के समय पर बाईं ओर से बांग्लादेश के बॉक्स में एक खतरनाक धावा बोला, लेकिन उसे रास्ते में ही रोक दिया गया।

हाफ टाइम की सीटी बजने से थोड़ा पहले, शिबानी गोल पोस्ट में एक लाभदायक स्थिति में थी जब उसे ललिता द्वारा पास दिया गया था, लेकिन शिबानी के क्रॉस में शक्ति की कमी थी।

भारत ने डेनेका देवी की जगह बबिता कुमारी को मौका दिया क्योंकि पहले हाफ में कोई गोल नहीं हुआ। शिलजी फिर से घंटे के समय के आसपास एक खतरनाक स्थिति में जाने की कोशिश कर रही थी, लेकिन शिबानी के क्रॉस को बांग्लादेश की रक्षा पंक्ति ने बीच में ही रोक दिया।

ललिता के पास सिर्फ 10 मिनट बाद एक सुनहरा मौका था, जब बांग्लादेश डिफेंस द्वारा एक मिस्ड क्लीयरेंस उसके लिए आसान हो गया, लेकिन उसका प्रयास चौपट हो गया।

73वें मिनट में भारतीय युवा खिलड़ियों के लिए आपदा आ गई, जब अखिला द्वारा गलत समय पर किया गया हेडर भारतीय गोल पोस्ट में जा गिरा।

जैसे ही मैच खत्म होने का समय करीब आया, पूजा करीब से एक हेडर चूक गई जब केवल 10 मिनट का रेगुलेशन समय बचा था। शिबानी के पास 90वें मिनट में बराबरी करने का पूरा मौका था, जब उन्हें शिलजी द्वारा पास दिया गया था, और उसके सामने हराने के लिए केवल गोलकीपर था, लेकिन बांग्लादेश की गोलकीपर सोंगगिता ने शानदार बचाव किया।

मैच केअतिरिक्त समय के पांचवें मिनट में खुद शिलजी के पास लेवल ड्रॉ करने का आखिरी मौका था, जब भारत को बांग्लादेश क्षेत्र के किनारे पर फ्री-किक मिली। हालाँकि, उसका प्रयास क्रॉसबार के ऊपर से निकल गया।

Next Story
Share it