Begin typing your search above and press return to search.

फुटबॉल

कोलंबो में आयोजित सैफ अंडर-17 चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीम की हुई घोषणा

भारत टूर्नामेंट के पहले दिन भूटान के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगा।

कोलंबो में आयोजित सैफ अंडर-17 चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीम की हुई घोषणा
X
By

Pratyaksha Asthana

Updated: 1 Sep 2022 2:47 PM GMT

कोलंबो में आयोजित होने वाली सैफ अंडर-17 फुटबॉल चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीम की घोषणा हो गई हैं। 5 सितंबर से 16 सितंबर के बीच होने वाले इस टूर्नामेंट के लिए मुख्य कोच बिबियानो फर्नांडीस ने गुरुवार को 23 सदस्यीय पुरुष भारतीय टीम का ऐलान किया। भारत टूर्नामेंट के पहले दिन भूटान के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगा।

घोषणा करते हुए बिबियानो ने कहा, "खिलाड़ियों ने पिछले कुछ महीनों में कड़ी मेहनत की है। वह इस टूर्नामेंट में भाग लेने को लेकर काफी उत्साहित हैं। हमारा लक्ष्य सैफ चैंपियनशिप जीतना और ग्रुप में शीर्ष पर रहकर एएफसी अंडर-17 चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई करना है।''

भारतीय टीम इस प्रकार है-

गोलकीपर: साहिल, जुल्फिकार गाजी, तजामुल इस्लाम।

डिफेंडर्स: रिकी मीतेई, मुकुल पंवार, मनजोत सिंह धामी, बलकरण सिंह, सूरज कुमार सिंह, चंदन यादव।

मिडफील्डर: गुरनाज सिंह ग्रेवाल, कोरौ सिंह, लालपेखलुआ, वनलालपेका गुइटे, बोबी सिंह, मालेमंगम्बा सिंह थोकचोम, हुजफा अहमम डार, नगारिन शाजा, डैनी मेइतेई, ललमिंगचुआंगा फनाई, फैजान वाहिद, ओबेद मांगमिन्हाओ हाओकिप।

फॉरवर्ड: थांगलसुन गंगटे, अमन।

Next Story
Share it