फुटबॉल
I-League 2022-23: राउंडग्लास पंजाब एक मैच रहते आई लीग चैम्पियन बनी
राउंडग्लास पंजाब एफसी ने इस प्रकार अगले सीज़न के इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) में पदोन्नति हासिल की
राउंडग्लास पंजाब ने शनिवार को अंबेडकर स्टेडियम में राजस्थान यूनाईटेड पर 4-0 की दबदबे भरी जीत से आई लीग 2022-23 का खिताब जीतकर इतिहास के पन्नों में अपना नाम लिखवा लिया। राउंडग्लास पंजाब एफसी ने इस प्रकार अगले सीज़न के इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) में पदोन्नति हासिल की। उन्होंने एक मैच शेष रहते यह उपलब्धि हासिल की।
शीर्ष स्तरीय इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) में चैम्पियन टीम का प्रवेश हालांकि सभी हितधारकों द्वारा सहमत वित्तीय मानदंडों की पूर्ति के अधीन है।
राउंडग्लास पंजाब के लिये ‘हीरो ऑफ द मैच’ रहे चेंचको गेल्टशेन ने 16वें मिनट में, लुका माजसेन ने 40वें मिनट में, जुआन मेरा ने 76वें मिनट में और हमिंगथानमाविया ने 91वें मिनट में गोल दागे। एक अन्य मैच में आईजोल एफसी और चर्चिल ब्रदर्स गोवा ने 1-1 से ड्रा खेला।
इस जीत ने राउंडग्लास को अंक तालिका में दूसरे स्थान की टीम से आठ अंकों की अजेय बढ़त दिला दी, जिससे हैदराबाद की श्रीनिदी डेक्कन की उम्मीदों पर पानी फिर गया। इस तरह 2017-18 के बाद पहली बार पंजाब ने आई लीग ट्राफी हासिल की जब मिनर्वा पंजाब ने खिताब जीता था।
राउंडग्लास इस तरह से इंडियन सुपर लीग में जगह बनाने में कामयाब हो गया क्योंकि इस क्लब फुटबॉल टूर्नामेंट में शीर्ष पर रहने वाले क्लब को इसमें जगह मिलेगी और साथ ही सुपर कप में भी उसे सीधे प्रवेश मिलेगा।