Begin typing your search above and press return to search.

फुटबॉल

युएफा महिला चैम्पियंस लीग खेलने वाली पहली भारतीय बनी मनीषा कल्याण

युवा स्ट्राइकर मनीषा कल्याण ने साइप्रस में यूरोपीय क्लब टूर्नामेंट में अपोलन लेडीज एफसी के लिये पदार्पण किया

Manisha Kalyan Football
X

मनीषा कल्याण

By

Bikash Chand Katoch

Published: 19 Aug 2022 8:39 AM GMT

युवा स्ट्राइकर मनीषा कल्याण युएफा महिला चैम्पियंस लीग खेलने वाली पहली भारतीय फुटबॉलर बन गई जिन्होंने साइप्रस में यूरोपीय क्लब टूर्नामेंट में अपोलन लेडीज एफसी के लिये पदार्पण किया।

दरअसल, महिला चैंपियंस लीग में गुरुवार को अपोलन लेडीज एफसी का मुकाबला लातवियन क्लब रिगा एफसी से हुआ। इस क्वालिफाइंग मैच में मनीषा को 60वें मिनट में सिपरस की मारिलने जॉर्जिया की जगह सब्सिटियूट के तौर पर खेलने का मौका मिला। अपोलन ने इस मैच में रिगा को 3-0 से हरा दिया। हालांकि, मनीषा कोई गोल नहीं कर पाईं, लेकिन उन्होंने इस यूरोपिय लीग में मैदान पर उतरकर ही इतिहास रच दिया है।

बीस वर्ष की कल्याण किसी विदेशी क्लब से करार करने वाली चौथी भारतीय महिला है। उन्होंने राष्ट्रीय टीम के लिये और भारतीय महिला लीग (IWL) में गोकुलम केरल के लिये अच्छा प्रदर्शन किया था। उन्हें 2021-22 में एआईएफएफ सर्वश्रेष्ठ महिला फुटबॉलर भी चुना गया।

कल्याण ने ब्राजील के खिलाफ ब्राजील में ही एक अंतरराष्ट्रीय दोस्ताना मैच में गोल करके सुर्खियां बंटोरी थी।

अब अपोलन टीम का सामना 21 अगस्त को एफसी ज्यूरिख फ्राएन से होगा।

Next Story
Share it