Begin typing your search above and press return to search.

फुटबॉल

लियोनेल मेस्सी ने लॉरियस स्पोर्ट्समैन ऑफ द ईयर अवॉर्ड जीता

Lionel Messi Laureus award
X

लियोनेल मेस्सी

By

Bikash Chand Katoch

Published: 9 May 2023 10:24 AM GMT

अर्जेंटीना के दिग्गज फुटबॉलर और सात बार के बैलेन डिओर विजेता लियोनेल मेस्सी को लॉरियस वर्ल्ड स्पोर्ट्स अवार्ड्स समारोह में स्पोर्ट्स मैन ऑफ द ईयर अवॉर्ड चुना गया है। वहीं अर्जेंटीना टीम को लॉरियस वर्ल्ड टीम ऑफ द ईयर घोषित किया गया। इसके साथ ही मेसी पहले खिलाड़ी हो गए हैं, जिन्हें स्पोर्ट्स मैन ऑफ द ईयर और टीम ऑफ द ईयर दोनों एक ही साथ मिले हैं।

अर्जेंटीना को फीफा विश्व कप 2022 जिताने वाले 35 वर्षीय खिलाड़ी को शीर्ष आयोजन में उनके प्रदर्शन के लिये सोमवार को इस पुरस्कार से नवाज़ा गया। कतर में आयोजित इस टूर्नामेंट के फाइनल में मेसी ने फाइनल में अपनी टीम के लिए दो अहम गोल किए थे। विजेता का फैसला पेनल्टीज से हुआ था। निर्धारित समय में दोनों टीमें 3-3 से बराबरी पर थीं। बाद में पेनल्टीज में अर्जेंटीना ने फ्रांस को हरा दिया।

इस पुरस्कार की होड़ में फ्रांस के अग्रणी स्ट्राइकर कीलियन एम्बाप्पे, स्पेन के राफेल नडाल और दो बार के फॉर्मुला-1 विश्व चैंपियन वस्टरप्पन भी शामिल थे।अपनी पत्नी एंटोनेला रोकुज़ो के साथ समारोह में मौजूद रहे मेस्सी ने अपने साथ-साथ टीम का पुरस्कार भी स्वीकार किया। मेस्सी को दूसरी बार लॉरियस स्पोर्ट्स मैन ऑफ द ईयर का अवॉर्ड दिया गया है। मेस्सी ने इससे पहले 2020 में ब्रिटेन के फॉर्मुला वन चैंपियन लेवाइस हैमिल्टन के साथ संयुक्त रूप से यह पुरस्कार जीता था।

लॉरियस वर्ल्ड स्पोर्ट्स अवार्ड्स के लिए सबसे पहले वर्ल्ड मीडिया के ओर से खिलाड़ियों और टीमों के प्रदर्शन के प्रदर्शन के आधार पर उनको नॉमिनेट किया जाता है। उसके बाद लॉरियस वर्ल्ड स्पोर्ट्स एकादमी के 71 सदस्य बहुमत के आधार पर विभिन्न अवॉर्ड के लिए खिलाड़ियों और टीमों का चयन करते हैं। लॉरियस वर्ल्ड स्पोर्ट्स अवार्ड्स की स्थापना साल 2000 में की गई थी। उसके बाद से हर साल इन पुरस्कारों को दिया जाता है।

Next Story
Share it