फुटबॉल
7वी बार केरल की टीम ने जीता संतोष ट्रॉफी का ख़िताब, फाइनल में बंगाल को दी शिकस्त
फाइनल में केरल की टीम ने बंगाल की टीम को रोमांचक मुकाबले में 5-4 से हराकर खिताब अपने नाम किया
भारत के प्रतिष्ठित घरेलू फुटबॉल टूर्नामेंट में से एक संतोष ट्रॉफी का फाइनल सोमवार को खेला गया। जहां फाइनल में केरल की टीम ने बंगाल की टीम को रोमांचक मुकाबले में 5-4 से हराकर खिताब अपने नाम किया। इसी के साथ केरल की टीम ने 7वी बार संतोष ट्रॉफी का ख़िताब अपने नाम किया। जबकि उनकी सामने वाली टीम बंगाल ने यह ख़िताब 32 बार अपने नाम किया है। यह संतोष ट्रॉफी का 75वा सीजन था।
दोनों टीम के बीच खेला गया फाइनल मुकाबला काफी रोमांचक रहा। मैच का रिजल्ट निर्धरित समय में नहीं निकला जिसके बाद मैच एक्स्ट्रा समय में गया। जहां 97वें मिनट में दिलीप ओराव ने हेडर से गोल कर बंगाल का खाता खोला। केरल ने हालांकि मैच खत्म होने से चार मिनट पहले बंगाल की रक्षापंक्ति में सेंध लगाते हुए बराबरी का गोल दाग दिया। उसके लिए यह गोल नौफल पीएन ने किया।
इसके बाद बंगाल की टीम ने पेनल्टी शूटआउट की शुरुआत ओराव के गोल से की लेकिन दूसरे प्रयास में सजल बाग चूक गये जो अंत में निर्णायक साबित हुआ। बबलू ओरा, तन्मय घोष और गोलकीपर प्रियंत ने अपने मौके को गोल में बदले। केरल ने पांचों मौकों को गोल में बदल कर खिताब अपने नाम कर लिया।