Begin typing your search above and press return to search.

फुटबॉल

एफसी गोवा ने स्पेनिश खिलाड़ी इकर ग्वारोट्सेना के साथ किया दो साल का करार

ग्वारोट्सेना पिछले सीजन में प्राइमेरा डिवीजन आरएफईएफ में चौथे सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ी थे

Iker Guarrotxena FC Goa
X

इकर ग्वारोट्सेना

By

Shivam Mishra

Updated: 9 July 2022 9:09 AM GMT

इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) क्लब एफसी गोवा ने आईएसएल 2022-23 सीज़न से पहले शुक्रवार को स्पैन के खिलाड़ी इकर ग्वारोट्सेना के साथ दो साल का करार किया गया हैं।

गोवा से जुड़ने पर ग्वारोट्सेना ने कहा,"एफसी गोवा का हिस्सा बनना एक सम्मान की बात है। क्लब में कुछ ही विदेशी खिलाड़ी हैं और मुझे उन चुने हुए कुछ खिलाड़ियों में होने पर गर्व है। एफसी गोवा ने मुझ पर विश्वास दिखाया, इसलिए मैं टीम को नयी ऊंचाइयों पर ले जाने की कोशिश करुंगा।''

वहीं एफसी गोवा के फुटबॉल निदेशक रवि पुस्कुर ने भी खिलाड़ी के क्लब में शामिल होने पर कहा,"हम इकर ग्वारोट्सेना जैसे किसी व्यक्ति को क्लब में लाकर बहुत खुश हैं। उनमें बहुत बहुमुखी प्रतिभा है। वह कई पदों पर समान रूप से अच्छी तरह से खेल सकते हैं। उनकी प्रोफ़ाइल बिल्कुल वही फिट बैठती है जो टीम को चाहिए।"

बता दें, ग्वारोट्सेना पिछले सीजन में प्राइमेरा डिवीजन आरएफईएफ में चौथे सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ी थे।

Next Story
Share it