Begin typing your search above and press return to search.

फुटबॉल

ईरान के डिफेंडर के साथ चेन्नइयन एफसी ने किया नया करार, आगमी सत्र में बिखरेगा जलवा

आगमी नए सत्र में कई नए खिलाड़ियों के साथ उतरेगी चेन्नइयन एफसी

Vafa Hakhamaneshi ISL
X

हखामानेशी

By

Amit Rajput

Published: 29 Jun 2022 11:49 AM GMT

इंडियन सुपर लीग में खिलाड़ियों और फ्रेंचाइजीयों के बीच चल रही हलचल के बीच बुधवार को एक खिलाड़ी के आईएसएल की फ्रेंचाइजी से जुड़ने की खबर सामने आयी है। जिसके अनुसार ईरान के डिफेंडर वफा हखामानेशी के साथ अभिषेक बच्चन और एमएस धोनी की फ्रेंचाइजी चेन्नइयन एफसी ने नया अनुबंध किया। वें आगामी सत्र में चेन्नईयिन एफसी की ओर से आईएसएल में जलवा बिखेरते नजर आएंगे।

छह फीट छह इंच लंबे हखामानेशी इससे पहले थाईलैंड के क्लब रत्चाबुरी मित्र फोल एफसी का हिस्सा थे जिसके लिए उन्होंने एएफसी चैंपियन्स लीग में तीन मैच खेले। हखामानेशी ईरान की पहली टीयर की लीग में कई क्लब की ओर से खेले हैं। वह 2013-14 में ईरान की शीर्ष लीग पर्शियन गल्फ प्रो लीग जीतने वाली फूलेड एफसी टीम का भी हिस्सा थे।

चेन्नइयन एफसी में शामिल होने के बाद हखामानेशी ने कहा, मैं चेन्नई का प्रतिनिधित्व करने के लिए टीम में शामिल होने पर गर्व महसूस कर रहा हूं। मैं शहर और लोगों के गौरव के लिए अपनी पूरी ताकत से लडूंगा। वही चेन्नइयन एफसी की सह-मालिक वीटा दानी ने कहा, वफा हखामानेशी हमारी टीम में शामिल हैं। ईरानी फर्स्ट टियर लीग और एएफसी चैंपियंस लीग में खेलने के बाद, वह हमारे सामने आने वाली चुनौतियों से अवगत होंगे। हखामानेशी ने ईरान के दूसरे चरण में खूनेह बी खूनेह और फज्र सेपासी के लिए 60 मैच खेले हैं।

Next Story
Share it