Begin typing your search above and press return to search.

फुटबॉल

पूर्व चैंपियन चेन्नईयिन एफसी ने आईएसएल के आगामी सत्र के लिए क्रोएशियाई स्ट्राइकर से किया करार

क्रोएशियाई स्ट्राइकर के पहले घाना के डिफेंडर से भी किया था चेन्नई ने करार

Petar Sliskovic
X

 पीटर स्लिसकोविच

By

Amit Rajput

Published: 6 July 2022 11:58 AM GMT

इंडियन सुपर लीग के 9वें संस्करण शुरू होने के पहले खिलाड़ियों की उठा-पटका जारी है। इसी सिलसिले में बुधवार को पूर्व चैंपियन चेन्नईयिन एफसी ने आगामी सत्र से पहले अपनी अग्रिम पंक्ति को मजबूत करते हुए क्रोएशिया के स्ट्राइकर पीटर स्लिसकोविच के साथ अनुबंध किया है।

एएसवी फ्रेंकफर्ट युवा अकादमी में फुटबॉल के गुर सीखने वाले स्लिसकोविच ने 19 साल की उम्र में बुंदेसलीगा में एफएसवी मेंज की ओर से पदार्पण किया और 2015 तक पांच सत्र में वें क्लब का हिस्सा रहे। वें एफएसवी मेंज के अलावा स्लिसकोविच हालेशर एफसी, विक्टोरिया 1889 बर्लिन और एमएसवी डुइबर्ग जैसे जर्मनी के क्लब से खेले। एफसी अराउ एकमात्र ऐसा गैर जर्मन क्लब है जिसका स्लिसकोविच अपने 12 साल लंबे करियर में हिस्सा रहे। उन्होंने क्रोएशिया अंडर-21 टीम का भी प्रतिनिधित्व किया है।

स्लिसकोविच मुख्य रूप से सेंटर फारवर्ड के रूप में खेलते हैं और 369 मुकाबलों में 136 गोल कर चुके हैं। वह अपने करियर में अधिकांश समय जर्मनी में प्रतिस्पर्धी फुटबॉल खेले। वही चेन्नईयिन एफसी ने इससे पहले घाना के फारवर्ड क्वेन करिकारी के साथ करार करने की घोषणा की थी।

Next Story
Share it