Begin typing your search above and press return to search.

फुटबॉल

ISL 2022-23: आगामी सत्र के लिए चेन्नइयिन एफसी ने 35 सदस्यीय टीम की घोषणा

कप्तान अनिरुद्ध की अगुआई में चेन्नइयिन एफसी ने शुक्रवार को टीम की घोषणा करी, जिसमें नासिर अल खयाती टीम के सातवें विदेशी है

ISL 2022-23: आगामी सत्र के लिए चेन्नइयिन एफसी ने 35 सदस्यीय टीम की घोषणा
X
By

Pratyaksha Asthana

Updated: 5 Dec 2022 4:33 PM GMT

इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) टीम चेन्नइयिन एफसी ने आगामी सत्र के लिए 35 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी हैं। कप्तान अनिरुद्ध की अगुआई में चेन्नइयिन एफसी ने शुक्रवार को टीम की घोषणा करी, जिसमें नासिर अल खयाती टीम के सातवें विदेशी है। वहीं डूरंड कप से सीख लेते हुए कोच थॉमस ब्रॉडरिक सत्र में मजबूत वापसी करना चाहेंगे।

टीम में खयाती ने मिड फिल्डर राफेल क्रिवेलारो की जगह ली। खयाती नीदरलैंड की शीर्ष लीग में इस तरह की भूमिका निभा चुके है, इसके अलावा वह टीम के उपकप्तान भी हैं।

खयाती के अलावा टीम में सेनेगल के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी फालो डायग्ने, ईरान के डिफेंडर वफा हखमनेशी, जर्मनी के मिडफील्डर जूलियस डुकर और अग्रिम पंक्ति के खिलाड़ी क्वामे करिकरी (घाना) और पेटार स्लीस्कोविच (क्रोएशिया) विदेशी खिलाड़ी हैं।

आपको बता दें दो बार की चैम्पियन रह चुकी चेन्नइयिन ने टीम में कई नये भारतीय खिलाड़ियों को शामिल किया है जिसमें अनुभव के साथ युवा खिलाड़ियों को शामिल को जगह दी गई है। गौरतलब है कि चेन्नइयिन की टीम 10 अक्टूबर को एटीके मोहन बागान के खिलाफ अपने अभियान को शुरू करेगी।

चेन्नइयिन एफसी टीम :

गोलकीपर : देबजीत मजूमदार, समिक मित्रा, देवांश डबास, लवप्रीत सिंह। डिफेंडर: नारायण दास, आकाश सांगवान, वफा हखमनेशी, फालो डायग्ने, गुरमुख सिंह, मोहम्मद साजिद धोत, अजित कुमार, मोनोतोश चकलादार, मोहम्मद आकिब।

मिडफील्डर : नासिर अल खयाती, जितेश्वर सिंह, अनिरुद्ध थापा, एडविन वानस्पॉल, जूलियस डुकर, सजल बैग, क्रिस व्हाइट, मोहम्मद रफीक, सौरव दास, सुहैल पाशा।

फॉरवर्ड : निन्थोई मीतेई, विंसी बैरेटो, रहीम अली, रोमारियो जेसुराज, पेटार स्लीस्कोविच, क्वामे करिकरी, प्रशांत करुथादाथकुनी, जोकसन धास, सेंथमीज, जॉबी जस्टिन, गुलाब सिंह, मोहम्मद लियाकथ।

Next Story
Share it