Begin typing your search above and press return to search.

फुटबॉल

ISL 2022-23: केरला ब्लास्टर्स और ईस्ट बंगाल के बीच आज खेला जायेगा सीजन का पहला मुकाबला

आईसीएल के इस नए सीजन में खास बात है कि इस बार कुल 11 टीमें हिस्सा लेंगी, जिनके बीच कुल 117 मुकाबले खेले जाएंगे।

ISL 2022-23: केरला ब्लास्टर्स और ईस्ट बंगाल के बीच आज खेला जायेगा सीजन का पहला मुकाबला
X
By

Pratyaksha Asthana

Updated: 5 Dec 2022 4:34 PM GMT

इंडियन सुपर लीग के नौवें सीजन की शुरुआत आज से होने जा रही हैं। जहां सीजन के पहले मुकाबले में पूर्व चैंपियन केरला ब्लास्टर्स और ईस्ट बंगाल एफसी का आमना सामना होगा।

आईसीएल के इस नए सीजन में खास बात है कि इस बार कुल 11 टीमें हिस्सा लेंगी, जिनके बीच कुल 117 मुकाबले खेले जाएंगे। पांच महीनों तक चलने वाले इस टूर्नामेंट के मुकाबलों का आयोजन कोच्चि के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में होगा।

सीजन की शुरुआत करते हुए केरला ब्लास्टर्स एफसी और ईस्ट बंगाल एफसी के बीच पहला मुकाबला भारतीय समयानुसार 7:30 बजे से खेला जायेगा। जिनका प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स के विभिन्न चैनलों पर अलग अलग भाषाओं में किया जायेगा।

इसके अलावा दर्शक मैच की लाइव स्ट्रीमिंग का लुफ्त डिज्नी+ हॉटस्टार पर उठा सकते हैं।

दोनों टीमों की संभावित स्टार्टिंग XI इस प्रकार है-

केरला ब्लास्टर्स एफसी: प्रभसुखन गिल, जेसेल कार्नेइरो, विक्टर मंगिल, संदीप सिंह, हरमनजोत खाबरा, जैकसन सिंह, सहल अब्दुल समद, ब्राइस ब्रायन मिरांडा, दिमित्रियोस डायमांटाकोस, राहुल केपी, विद्याशागर सिंह

ईस्ट बंगाल एफसी: कमलजीत सिंह, अंकित मुखर्जी, इवान गोंजालेज, मोहम्मद राकिप, जेरी लालरिनजुआला, एलेक्स लीमा, अमरजीत कियाम, अनिकेत जाधव, सौविक चक्रवर्ती, क्लेटन सिल्वा, इलियांड्रो

Next Story
Share it