फुटबॉल
ईरानी फुटबॉलर आमिर को मिली फांसी की सजा, जानें पूरा मामला
आमिर नस्र की फांसी के पीछे दो वजह बताई जा रही हैं। पहली वजह यह कि आमिर महिलाओं के अधिकारों के लिए अभियान चला रहे थे।
फुटबॉल के खेल से बड़ी खबर सामने आई हैं। ईरान के 26 साल के पेशेवर फुटबॉलर आमिर नस्र अजादानी को फांसी की सजा सुनाई गई है। आमिर नस्र की फांसी के पीछे दो वजह बताई जा रही हैं। पहली वजह यह कि आमिर महिलाओं के अधिकारों के लिए अभियान चला रहे थे और महिलाओं के अधिकारों के लिए लड़ रहे थे, वहीं दूसरी वजह हत्या के आरोप में सुनाई गई है।
इस फैसले के बाद एक बार फिर ईरान ने विरोध प्रदर्शन की आग बढ़ गई हैं।
पहली वजह को लेकर इस पूरे मामले को जड़ तक जाए तो, बात एक महिला की मौत से शुरू हुई थी। दरअसल, कुछ दिनों पहले पुलिस कस्टडी में 22 साल की एक महिला महसा अमिनी की मौत हो गई थी, जिसे पुलिस ने सार्वजनिक जगह पर हिजाब न पहनने के आरोप में गिरफ्तार किया था। अमिनी की मौत के बाद दुनियाभर में ईरान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया जा रहा था। इसी विरोध प्रदर्शन के समर्थन में आमिर ने भी जंग छेड़ रखी थी।
दूसरी वजह के मुताबिक आमिर को फांसी की सजा कर्नल इस्मेई और 2 बाजिज मेंबर्स की हत्या के लिए सुनाई गई, जिन्हें 17 नवंबर को मार दिया गया था। ऐसी भी खबर है कि इसके बाद आमिर 20 नवंबर को टेलीविजन पर आए थे और इसे स्वीकार किया था, ऐसी भी खबर है कि जहां तीनों लोगों की हत्या की गई थी, वहां पर आमिर मौजूद नहीं थे।