फुटबॉल
मणिपुर में अंतराष्ट्रीय फुटबॉल का आगाज, पहले मैच में भारत और म्यामां होंगे आमने सामने
भारत म्यामां के अलावा इस टूर्नामेंट में तीसरी टीम किर्गिस्तान की मौजूद हैं।
भारत के मणिपुर में पहली बार अंतर्राष्ट्रीय मुकाबला होने जा रहा हैं। बुधवार से शुरू होने वाले तीन देशों के टूर्नामेंट के लिए मणिपुर पहली बार अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मेजबानी करने जा रहा हैं।
मणिपुर के खुमान लैंपक स्टेडियम में होने वाले पहले मुकाबले में भारत और म्यामां आमने सामने होंगे। भारत म्यामां के अलावा इसमें तीसरी टीम किर्गिस्तान की मौजूद हैं।
भारत की तरफ से स्टार खिलाड़ी सुनील छेत्री म्यामां के खिलाफ
भारतीय चुनौती की अगुवाई करेंगे, जिसमें कई खिलाड़ी मणिपुर के शामिल हैं। म्यामां के बाद भारतीय टीम 28 मार्च को इसी मैदान पर किर्गिस्तान से भिड़ेगी।
भारतीय खिलाड़ी चिंगलेसना कोनशाम ने कहा, ‘‘मेरे घर में स्वागत है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘जब से यह घोषणा की गई कि इम्फाल तीन देशों की टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा, तब से मुझे राज्य के लोगों से बहुत सारे कॉल और संदेश मिल रहे हैं।’’
वहीं मिडफील्डर सुरेश वांगजम ने कहा, ‘‘यह सिर्फ फुटबॉल के बारे में नहीं है। मणिपुर के लोग मुक्केबाजी, बैडमिंटन, हॉकी, भारोत्तोलन और कई अन्य तरह के खेल खेलना पसंद करते हैं।"
उन्होंने कहा, ‘‘हम इस मैदान में खेलते हुए बड़े हुए है। यहां लोग आई-लीग के मैचों में हमें खेलते हुए देखने आते रहे है। यह उनके लिए बहुत बड़ा अवसर है।’’