Begin typing your search above and press return to search.

फुटबॉल

भारत की अंडर-17 महिला फुटबॉल टीम इटली और नॉर्वे का दौरा करेगी

इस दौरे के दौरान भारतीय युवा टीम यूरोप के दो टूर्नामेंट में हिस्सा लेगी

भारत की अंडर-17 महिला फुटबॉल टीम इटली और नॉर्वे का दौरा करेगी
X
By

Shivam Mishra

Updated: 18 Jun 2022 9:06 AM GMT

भारतीय महिला अंडर-17 टीम आगामी फीफा अंडर-17 विश्व कप की तैयारी की श्रृंखला में दो टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए इटली और नॉर्वे के दौरे पर जायेगी। वहीं इस साल अक्टूबर-नवंबर के महिनें में भारत अंडर-17 महिला विश्व कप की मेजबानी करेगा।

इस दौरे के दौरान भारतीय युवा टीम यूरोप के दो टूर्नामेंट में हिस्सा लेगी। टीम 22-26 जून तक इटली में छठे टोरनेओ महिला फुटबॉल टूर्नामेंट और 1-7 जुलाई तक नॉर्वे में ओपन नॉर्डिक अंडर-16 टूर्नामेंट में खेलेगी।

जानकारी रहे की नॉर्डिक टूर्नामेंट में भारतीय टीम पहली बार हिस्सा लेगी।

अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) ने प्रेस विज्ञप्ति के जारी कर बताया की भारत का सामना 22 जून को इटली से होगा। दुसरी तरफ भारत के अलावा चिली, इटली और मैक्सिको की टीमें भी इस प्रतियोगिता में भाग लेंगे। नॉर्वे में ओपन नॉर्डिक टूर्नामेंट मे आठ टीमें नीदरलैंड, भारत, नॉर्वे, आइसलैंड, डेनमार्क, फैरो आइलैंड्स, फिनलैंड और स्वीडन एक-दूसरे से मुकाबला करेंगी। भारत का पहला मुकाबला एक जुलाई को नीदरलैंड से होगा।

आपको बता दें कि इस दौरे के लिये भारतीय हेड कोच देननरबी ने 23 खिलाड़ियों का चयन किया है।

टीम

गोलकीपर : मोनालिसा देवी, हेमप्रिया सेराम, कीशम मेलोडी चानू।

रक्षापंक्ति : अस्तम उरांव, काजल, भूमिका माने, नकेता, पूर्णिमा कुमारी, शुभांगी सिंह, सुधा अंकिता टिर्की, वार्शिका।

मध्यपंक्ति : बबीना देवी, ग्लेडिस ज़ोनुनसंगी, मिशा भंडारी, पिंकू देवी, नीतू लिंडा, शैलजा।

अग्रिम पंक्ति: अनीता कुमारी, नेहा

डी : रेजिया देवी लैशराम, शेलिया देवी, लिंडा कॉम सर्टो

Next Story
Share it