Begin typing your search above and press return to search.
फुटबॉल
मैत्री मैच में भारतीय अंडर-17 टीम ने ओमान को 3-1 से हराया
पहले हाफ में भारतीय टीम की ओर से गंगटे (10वें मिनट) ने पेनल्टी को गोल में बदल कर भारत को मैच में बढ़त दिलाई।
मस्कट में खेले गए मैत्री मैच में भारत की अंडर 17 लड़को की फुटबॉल टीम ने 10 खिलाड़ियों के साथ खेल रहे ओमान को 3-1 से हरा दिया हैं। 3 अक्टूबर से सऊदी अरब के दम्माम में होने वाले एएफसी अंडर-17 एशियाई कप क्वालीफायर की तैयारी के तहत भारतीय टीम मंगलवार को ओमान के खिलाफ उतरी थी।
पहले हाफ में भारतीय टीम की ओर से गंगटे (10वें मिनट) ने पेनल्टी को गोल में बदल कर भारत को मैच में बढ़त दिलाई जिसके आठ मिनट बाद थोकचोम (18वें मिनट) ने मेहमान टीम की बढ़त को दोगुना कर दिया।
जिसके बाद दूसरे हाफ में लालपेखलुआ (69वें मिनट) ने एक और पेनल्टी को गोल में बदलकर भारत को 3-0 से आगे किया। वहीं ओमान की तरफ से एकमात्र गोल अल्हैथम अलशुकैली ने किया
Next Story