फुटबॉल
एशियाई कप क्वालीफायर के पहले 25 मई को जाम्बिया से मैत्री मैच खेलेगी भारतीय टीम
यह मैच क्वालीफायर की तैयारियों के दृष्टिकोण से काफी महत्वपूर्ण होगा।
आगामी एएफसी एशियाई कप क्वालीफायर के अंतिम दौर के लिये भारतीय फुटबॉल टीम 25 मई को दोहा में जाम्बिया के खिलाफ एक मैत्री मैच खेलेगी। यह मैच आगामी एएफसी एशियाई कप क्वालीफायर के अंतिम दौर के लिये भारत की तैयारी का हिस्सा है। क्वालीफायर के अंतिम दौर के मैच आठ जून से कोलकाता में खेले जाएंगे।
यह मैच क्वालीफायर की तैयारियों के दृष्टिकोण से काफी महत्वपूर्ण होगा। क्योंकि भारतीय टीम फीफा रैंकिंग में 106वें स्थान पर है जबकि जाम्बिया उससे 19 पायदान ऊपर 87वें स्थान पर है। इस मैच को लेकर अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) ने शुक्रवार को जानकारी दी।
एआईएफएफ ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से कहा कि अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ पुष्टि करता है कि भारतीय टीम 25 मई को दोहा में जाम्बिया के खिलाफ मैत्री मैच खेलेगी। आपको बता दें कि भारत ने इससे पहले मार्च में मेजबान बहरीन और बेलारूस के खिलाफ मैत्री मैच खेले थे। वहीं भारतीय टीम 23 अप्रैल से पहले बेल्लारी और अब कोलकाता में अभ्यास शिविर में भाग ले रही है।