Begin typing your search above and press return to search.

फुटबॉल

एमिटी इंडियन नेशनल को हराकर भारतीय वायुसेना ने जीती ए-डिवीजन लीग

विवेक ने विजेता टीम के लिए दो गोल दागे। विवेक के अलावा एक गोल जिको सांगा ने किया।

एमिटी इंडियन नेशनल को हराकर भारतीय वायुसेना ने जीती ए-डिवीजन लीग
X
By

Pratyaksha Asthana

Updated: 11 April 2023 11:32 AM GMT

दिल्ली के नेहरू स्टेडियम में खेली गई ए-डिवीजन लीग के रोमांचक मुकाबले में भारतीय वायुसेना ने एमिटी इंडियन नेशनल को 3-2 से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया। यह लगातार पांचवीं बार है जब भारतीय वायुसेना ने इस लीग का खिताब जीता हैं।

भारतीय वायुसेना के हीरो दमदार खिलाड़ी विवेक कुमार रहे जिन्होंने हमेशा की तरह अपने बेहतरीन प्रदर्शन से कमाल कर दिखाया। विवेक ने टीम के लिए दो गोल दागे। विवेक के अलावा एक गोल जिको सांगा ने किया।

वहीं एमटी की बात करें तो एमिटी इंडियन नेशनल के लिए अंकित और पवन ने गोल किए।

वहीं दूसरी ओर अंबेडकर स्टेडियम में अजमल ने यंग स्पोर्ट्स क्लब को 7-2 से हराकर लीग की उपविजेता का सम्मान पाया। अजमल के सुमित घोष को सर्वाधिक गोल स्कोरर का सम्मान मिला। वायुसेना के गोलकीपर दिनेश को श्रेष्ठ गोली आंका गया। श्रेष्ठ कोच का सम्मान वायुसेना के प्रियदर्शन को मिला।

Next Story
Share it