Begin typing your search above and press return to search.

फुटबॉल

कतर के खिलाफ दो मैत्री मैच खेलेगी भारत की अंडर-17 फुटबॉल टीम

भारतीय टीम ने पिछले महीने यूएई अंडर-20 और उज्बेकिस्तान की अंडर-17 टीम के खिलाफ मैत्री मैच खेले थे

कतर के खिलाफ दो मैत्री मैच खेलेगी भारत की अंडर-17 फुटबॉल टीम
X
By

Bikash Chand Katoch

Published: 21 Feb 2023 3:13 PM GMT

भारत की अंडर-17 फुटबॉल राष्ट्रीय टीम एएफसी अंडर-17 एशियन कप की तैयारियों के तहत शनिवार, 25 फरवरी और मंगलवार, 28 फरवरी को कतर में अंडर-17 के खिलाफ दो मैत्री मैच खेलेगी।

बिबियानो फर्नांडिस द्वारा प्रशिक्षित, अंडर-17 लड़कों ने पिछले साल एएफसी अंडर-17 एशियाई कप के लिए क्वालीफाई किया और नवंबर से गोवा में प्रशिक्षण ले रहे हैं।

भारतीय टीम ने पिछले महीने यूएई अंडर-20 और उज्बेकिस्तान की अंडर-17 टीम के खिलाफ मैत्री मैच खेले थे।

कतर मैत्री मैच के लिए 23 सदस्यीय टीम इस प्रकार है:

गोलकीपर: साहिल, जुल्फिकार गाजी, तजामुल इस्लाम

डिफेंडर: रिकी मीतेई हाओबाम, सूरजकुमार सिंह नगंगबम, मनजोत सिंह धामी, मुकुल पंवार, मालेमंगंबा सिंह थोकचोम, परमवीर

मिडफील्डर: वनलालपेका गुइटे, डैनी मेइतेई लैशराम, गुरनाज सिंह ग्रेवाल, आशीष, कोरू सिंह थिंगुजम, लालपेखलुआ, हुजफाह अहमद डार, फैजान वहीद, आकाश तिर्की, प्रचित गांवकर

फारवर्ड: अमन, थंगलासून गंगटे, शाश्वत पंवार, गोगोचा चुंगखाम

कोच: बिबियानो फर्नांडिस

Next Story
Share it