Begin typing your search above and press return to search.

फुटबॉल

अंडर-17 पुरुष फुटबॉल टीम को कतर ने 1-3 से हराया

मोहम्मद एल्सिडिग (89वां मिनट) ने अंतिम क्षणों में गोल कर कतर की बढ़त को 3-1 कर दिया

India U17 Football Team
X

भारतीय अंडर-17 पुरुष फुटबॉल टीम

By

Bikash Chand Katoch

Published: 26 Feb 2023 8:46 AM GMT

भारत की अंडर-17 पुरुष फुटबॉल टीम को शनिवार, 25 फरवरी, 2023 को दोहा, कतर में एस्पायर अकादमी में दो मैचों की मैत्री श्रृंखला के पहले मुकाबले में कतर से 1-3 से हार का सामना करना पड़ा।

मैच के पहले घंटे के लिए यह एक बराबर प्रतियोगिता थी, जिसमें एथन डेफिना ने कतर को शुरुआती बढ़त दिलाई और शाश्वत पंवार ने भारत के लिए एक वापसी की। हालांकि, कतर ने दूसरे हाफ में खालिद अलशाबी के माध्यम से फिर से बढ़त बना ली, इससे पहले कि मोहम्मद एल्सिडिग ने आखिरी मिनटों में गोल किया।

एथन डेफिना ने मैच के पांचवें मिनट में ही गोल कर कतर को शुरुआती बढ़त दिला दी लेकिन 30वें मिनट में शाश्वत पंवार के गोल से भारतीय टीम ने वापसी की। मेजबान टीम ने दूसरे हाफ में खालिद अलशाबी (61वें मिनट) के गोल से फिर से बढ़त बना ली। इसके बाद मोहम्मद एल्सिडिग (89वां मिनट) ने अंतिम क्षणों में गोल कर कतर की बढ़त को 3-1 कर दिया।

Next Story
Share it