Begin typing your search above and press return to search.

फुटबॉल

भारत की अंडर-17 मैत्री मैच में कतर पर शानदार जीत

भारत की तरफ से रिकी मीतेई (10वें मिनट), शास्वत पवार (34वें) और कप्तान कोरू सिंह थिंगुजाम (90+2) ने गोल किये

भारत की अंडर-17 मैत्री मैच में कतर पर शानदार जीत
X
By

Bikash Chand Katoch

Published: 1 March 2023 7:32 AM GMT

भारत की अंडर-17 पुरुष राष्ट्रीय टीम ने मंगलवार को दोहा में एस्पायर अकादमी में दो मैत्री मैचों के दूसरे मैच में मेजबान कतर को 3-0 से हराया। भारत, जिसने इस साल के अंत में होने वाले एएफसी अंडर-17 एशियाई कप के अंतिम दौर के लिए क्वालीफाई किया था और ये मैच उसी टूर्नामेंट की तैयारियों के सिलसिले में आयोजित किए गए थे। शनिवार को पहले मैत्री मैच भारत 3-1 से हार गया था।

भारत की तरफ से रिकी मीतेई (10वें मिनट), शास्वत पवार (34वें) और कप्तान कोरू सिंह थिंगुजाम (90+2) ने गोल किये।

भारत ने शुरुआती बढ़त तब ली जब कतर के गोलकीपर जियाद शोएब ने एक अप्रत्यक्ष फ्री-किक दी जिसे डिफेंडर रिकी मीतेई हाओबाम ने बदला। बिबियानो फर्नांडिस की टीम बढ़त को दोगुना करने के करीब पहुंच गई जब डैनी लैशराम की फ्री-किक गोल पोस्ट के करीब से बाहर गई।

हालाँकि, ब्लू कोल्ट्स ने अपने अगले अवसर को बेकार नहीं जाने दिया। शाश्वत पंवार ने एक रिबाउंड को हिट करके अपने दूसरे मैच मैच में दूसरा गोल किया ।

दूसरे हाफ में ज्यादा एक्शन नहीं देखा गया, लेकिन भारत के पास इससे भी बड़ी बढ़त बनाने के कम मौके थे। भारतीय गोलकीपर साहिल ने 71वें मिनट में अपनी क्लीन शीट को बनाए रखने के लिए एक कलाबाजी करते हुए अपना इकलौता बचाव किया। अंत में, कोरू ने अतिरिक्त समय में भारत के तीसरे गोल के साथ जीत को हासिल किया।

Next Story
Share it