फुटबॉल
सऊदी अरब से मिली हार के बावजूद भारतीय टीम ने अंडर 17 एशियाई कप के लिए किया क्वालीफाई
भारत ने इससे पहले मालदीव को 5-0, कुवैत को 3-0 और म्यांमार को 4-1 से हराया था।
भारतीय अंडर 17 फुटबॉल टीम को पिछले क्वालीफाइंग मुकाबले में सऊदी अरब से मिली हार के बावजूद भी अगले साल होने वाले एएफसी एशियाई कप अंडर-17 फुटबॉल टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई कर लिया हैं।
क्वालीफाइंग मुकाबले में भारत को 2-1 से हार का सामना करना पड़ा। मैच के 14वें मिनट में भारत के पास गोल करने का एक और मौका था, लेकिन सऊदी अरब के गोलकीपर ने कोरू सिंह का शॉट बचा लिया। जिसके बाद सऊदी अरब ने पहले हाफ के 22वें मिनट में तलाल हाजी ने पहला गोल करके 1-0 की बढ़त बना ली। ब्रेक के बाद भी हाजी ने अपना प्रदर्शन जारी रखते हुए 58वें मिनट में पेनल्टी स्पॉट पर गोल कर टीम की बढ़त को दोगुना कर दिया। वहीं भारत के लिए एकमात्र गोल गंगटे ने स्टॉपेज टाइम के आखिरी मिनट में किया।
2-1 से मिली हार के बाद भी भारतीय टीम शीर्ष छह में दूसरे स्थान पर रही। और इसी के साथ टीम ने एएफसी अंडर-17 एशियाई कप 2023 के लिए क्वालीफाई भी कर लिया। आपको बता दें भारत ने इससे पहले मालदीव को 5-0, कुवैत को 3-0 और म्यांमार को 4-1 से हराया था।