Begin typing your search above and press return to search.

फुटबॉल

FIFA Rankings: भारत पांच स्थान के सुधार से 101वें पायदान पर

भारतीय टीम के 1200.66 अंक हैं और वह एशिया के 46 देशों के बीच 19वें पायदान पर है

FIFA Rankings: भारत पांच स्थान के सुधार से 101वें पायदान पर
X
By

Bikash Chand Katoch

Published: 6 April 2023 3:07 PM GMT

भारतीय पुरुष फुटबॉल टीम गुरुवार को फीफा रैंकिंग में पांच पायदान ऊपर चढ़कर 101वें स्थान पर पहुंच गई। यह कदम हाल ही में म्यांमार और किर्गिस्तान के खिलाफ त्रिकोणीय राष्ट्र टूर्नामेंट जीतने के बाद आया है।

पिछले महीने म्यामां और किर्गिस्तान के खिलाफ क्रमश: 1-0 और 2-0 की जीत की बदौलत भारत ने 8.57 रेटिंग अंक हासिल किए और पांच स्थान की छलांग लगाने में सफल रहा। भारत पिछली रैंकिंग में 106वें स्थान पर था। पिछली रैंकिंग पिछले साल 22 दिसंबर को जारी की गई थी।फीफा रैंकिंग

यह साल की पहली रैंकिंग है। भारत अब शीर्ष -100 से एक स्थान दूर है, भारत न्यूजीलैंड से एक स्थान पीछे और कीनिया से एक स्थान आगे है। भारत की सर्वश्रेष्ठ फीफा रैंकिंग 94 है जो उसने 1996 में हासिल की थी।

इगोर स्टिमक के मार्गदर्शन में खेलने वाली भारतीय टीम के 1200.66 अंक हैं और वह एशिया के 46 देशों के बीच 19वें पायदान पर है। एशियाई देशों में जापान शीर्ष पर है।

विश्व चैंपियन अर्जेन्टीना एक स्थान के फायदे से विश्व रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंच गई है। इसके बाद शीर्ष 10 में फ्रांस, ब्राजील, बेल्जियम, इंग्लैंड, नीदरलैंड, क्रोएशिया, इटली, पुर्तगाल और स्पेन का नंबर आता है।

Next Story
Share it