फुटबॉल
एएफसी अंडर-20 महिला एशियाई कप क्वालीफायर्स में भारत ने किया शानदार प्रदर्शन, सिंगापुर को हराया
मंगलवार को हुए मुकाबले में भारत ने सिंगापुर को 7-0 से हराया।
एशियाई फुटबॉल परिसंघ (एएफसी) अंडर-20 एशियाई कप क्वालीफायर के पहले दौर में भारतीय महिला टीम ने सिंगापुर को हराकर जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत की हैं। मंगलवार को हुए मुकाबले में भारत ने सिंगापुर को 7-0 से हराया।
मैच शुरू होने के आधे घंटे के अंदर ही भारतीय टीम ने 6 गोल करके विरोधी टीम पर अपनी बढ़त बना ली। अपर्णा नारजारी और अनीता कुमारी इस दौरान दो-दो जबकि सुमति कुमारी और अस्तम उरांव ने एक-एक गोल दागे।
दूसरे हाफ में काजोल डिसूजा ने टीम के लिए सातवां गोल करते हुए टीम की जीत को पक्का कर दिया। कप्तान अपुर्ना नरजारी की मदद से अनीता कुमारी ने सातवें मिनट में टीम का खाता खोला इसके बाद भारतीय खिलाड़ियों ने एक के बाद एक गोल करके शानदार प्रदर्शन दिखाया।
बता दें भारतीय टीम का अगला मैच गुरुवार को इंडोनेशिया के खिलाफ है। इसके बाद टीम शनिवार को वियतनाम के खिलाफ खेलेगी।