फुटबॉल
अंडर-17 एएफसी महिला एशियाई कप क्वालीफायर्स के लिए भारत ने 23 सदस्यीय टीम की घोषणा
भारत ग्रुप एफ में है जिसमें मेजबान किर्गिस्तान और म्यांमार भी हैं
![अंडर-17 एएफसी महिला एशियाई कप क्वालीफायर्स के लिए भारत ने 23 सदस्यीय टीम की घोषणा अंडर-17 एएफसी महिला एशियाई कप क्वालीफायर्स के लिए भारत ने 23 सदस्यीय टीम की घोषणा](https://hindi.thebridge.in/h-upload/2023/04/20/45483-u17football.webp)
किर्गिस्तान के बिश्केक में 24 अप्रैल से शुरू होने वाले महिला अंडर-17 एएफसी एशियाई कप क्वालीफायर फुटबॉल टूर्नामेंट के पहले दौर के लिए भारत ने अपनी 23 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया हैं।
भारत अपने पहले मुकाबले में मेजबान टीम के खिलाफ 26 अप्रैल खेलेगी जबकि 28 अप्रैल को म्यांमार के सामने टीम का सामना होगा।
बता दें भारत ग्रुप एफ में है जिसमें मेजबान किर्गिस्तान और म्यांमार भी हैं।
गौरतलब है कि भारतीय टीम को पिछली बार ढाका में सैफ अंडर-17 महिला चैंपियनशिप में खेली थी जहां टीम तीसरे स्थान पर रही थी। तब से टीम इंदौर शिविर में हिस्सा ले रही हैं।
टीम इस प्रकार है:
गोलकीपर: सारंगथेम खंबी चानू, अनीशा उरांव, खुशी कुमारी।
डिफेंडर: येंद्रेमबम थोई थोई देवी, तोइजाम थोईबिसाना चानू, हीना खातून, विक्षित बारा, जूही सिंह, अखिला राजन, आर्य अनिलकुमार, इरोम सोनिबिया देवी।
मिडफील्डर: नोंगमेइकापम शिबानी देवी, लोरेम्बम मेनका देवी, शिवानी टोप्पो, बबीता कुमारी, सिंडी रेमरुतपुई कोलनी, श्वेता रानी, सुलंजना राउल, रेमी थोकचोम, ललिता बोयपाई।
फारवर्ड: काजल कुमारी, शिलजी शाजी, पूजा।