Begin typing your search above and press return to search.

फुटबॉल

आई लीग के लिए पंजाब एफसी ने किरण लिम्बू समेत पांच खिलाड़ियों के साथ किया अनुबंध

नेपाल के अनुभवी गोलकीपर किरण चेमजोंग लिम्बु, भारतीय फुटबॉल में एक नामी चेहरा है।

आई लीग के लिए पंजाब एफसी ने किरण लिम्बू समेत पांच खिलाड़ियों के साथ किया अनुबंध
X
By

Pratyaksha Asthana

Updated: 24 Sep 2022 9:08 AM GMT

आई लीग के आगामी सत्र के लिए राउंड ग्लास पंजाब एफसी ने नेपाल के गोलकीपर किरण लिम्बू समेत पांच विदेशी खिलाड़ियों के साथ करार किया है। इन पांच खिलाड़ियों में लिम्बु के अलावा स्लोवेनिया के फॉरवर्ड लुका माजसेन, स्पेन के मिड फील्डर जुआन मेरा, सर्बिया के डिफेंडर अलेक्सेंडर इग्नजाटोविक और बोस्निया और हर्जेगोविना के मिडफील्डर अदनान सेसेरोविक के साथ साइन करके आगामी हीरो-आई लीग सत्र में शामिल किया गया हैं।

खास बात है कि नेपाल के अनुभवी गोलकीपर किरण चेमजोंग लिम्बु, भारतीय फुटबॉल में एक नामी चेहरा है। इससे पहले 2020-21 वाले हीरोआई-लीग सत्र में इसी क्लब की ओर से खेलते हुए किरण ने शानदार प्रदर्शन किया था, जिसके लिए उन्हें गोल्डन ग्लव्स अवार्ड से भी सम्मानित किया गया था।

राउंड ग्लास पंजाब एफसी के फुटबॉल निदेशक निकोलास टोपोलियाटिस ने कहा, "हम आगामी हीरोआई-लीग सीजन के लिए इन प्रतिभाशाली विदेशी खिलाड़ियों की सेवाएं लेने के लिए बेहद उत्साहित हैं। उच्चतम स्तर पर खेलने का उनका अनुभव हमारी टीम की क्षमता और ताकत को और बढ़ाएगा और मुझे विश्वास है कि वे हमारी टीम का नेतृत्व करते हुए प्रेरणादायक प्रदर्शन करने में महत्वपूर्ण निभाएंगे।"

Next Story
Share it