Begin typing your search above and press return to search.

फुटबॉल

एशियाई क्वालीफायर के पहले भारतीय गोलकीपर ने विरोधियों को चेताया, कहा- हमें निर्मम रवैया अपनाने की जरूरत

हम किसी को भी हल्के में नहीं ले सकते, इस चरण में तो बिलकुल नहीं क्योंकि काफी कुछ दांव पर लगा है

Gurpreet Singh Sandhu Football
X

 गुरप्रीत सिंह

By

Amit Rajput

Updated: 7 Jun 2022 2:20 PM GMT

आगामी 8 जून से शुरू होने वाले एशियाई क्वालीफायर के लिए भारतीय फुटबॉल टीम ने तैयारियां शुरू कर दी है। भारतीय टीम को एशियाई क्वालीफायर में अफगानिस्तान, कंबोडिया और हांगकांग के साथ रखा गया है। तीनों ही टीमें भारत से कम रैकिंग वाली टीमें हैं। भारत 8 जून को टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत कंबोडिया के खिलाफ करेगा। इस टूर्नामेंट के पहले भारत के गोलकीपर गुरप्रीत सिंह ने बड़ा बयान दिया है।

भारतीय गोलकीपर गुरप्रीत सिंह ने कहा कि वे भी इन 3 मुकाबलों के लिए तैयारी कर रहे हैं और सभी समझ सकते हैं कि हमारी तरह उन्होंने भी कड़ी मेहनत की है। हम किसी को भी हल्के में नहीं ले सकते, इस चरण में तो बिलकुल नहीं क्योंकि काफी कुछ दांव पर लगा है। हमें जिन टीम के खिलाफ खेलना है उनका सम्मान करने के साथ ही उनके प्रति निर्मम रवैया अपनाने की जरूरत है।'

गुरप्रीत ने आगे कहा, 'हमें सुनिश्चित करना होगा कि हम नतीजा हासिल करने के लिए मैदान पर उतरें. मेरा मानना है कि इस ग्रुप से हमारी टीम ऐसी होनी चाहिए जिसे एएफसी एशियाई कप 2023 में जगह मिले।'

कंबोडिया के खिलाफ अभियान शुरू करने के बाद भारत को 11 जून को अफगानिस्तान और फिर 14 जून को हांगकांग से भिड़ना है। एशियाई कप 2023 के तीसरे और अंतिम दौर के क्वालिफायर में 11 स्थान दांव पर लगे हैं। कुल 24 टीम क्वालिफायर में हिस्सा ले रही हैं जिन्हें चार टीम के 6 ग्रुपों में बांटा गया है। सभी छह ग्रुप के मुकाबले महाद्वीप के अलग अलग देशों में हो रहे हैं।

Next Story
Share it