फुटबॉल
फीफा द्वारा लगाए गए प्रतिबंध के चलते एएफसी महिला क्लब चैंपियनशिप में बिना खेले स्वदेश लौटेगी गोकुलम केरला टीम
भारत की कप्तान आशालता देवी के नेतृत्व वाली 23 सदस्यीय टीम एएफसी चैंपियनशिप में हिस्सा लेने के लिए 16 अगस्त को उज्बेकिस्तान की राजधानी ताशकंद पहुंची थी, इसी बीच आए प्रतिबंध के आदेश ने इन खिलाड़ियों को सबसे बड़ा झटका दिया।
फीफा द्वारा भारत पर लगाए गए प्रतिबंध के कारण एशियाई फुटबॉल परिसंघ (एएफसी) महिला क्लब चैंपियनशिप से हटाए जाने के बाद निराश गोकुलम केरला की महिला टीम को सोमवार उज्बेकिस्तान से बिना खेले स्वदेश लौटना पड़ा।
भारत की कप्तान आशालता देवी के नेतृत्व वाली 23 सदस्यीय टीम एएफसी चैंपियनशिप में हिस्सा लेने के लिए 16 अगस्त को उज्बेकिस्तान की राजधानी ताशकंद पहुंची थी, इसी बीच आए प्रतिबंध के आदेश ने इन खिलाड़ियों को सबसे बड़ा झटका दिया।
भारतीय महिला लीग चैंपियन गोकुलम को घरेलू टीम सोग्डियाना-डब्ल्यू के विरुद्ध 23 अगस्त को और फिर अगले राउंड रोबिन मैच में 26 अगस्त को ईरान के बाम खातून एफसी के विरुद्ध खेलना था। इससे पहले ही फीफा ने 16 अगस्त को अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआइएफएफ) को निलंबित कर दिया।
गोकुलम केरला के अध्यक्ष वीसी प्रवीण ने बताया,"हां, इसकी पुष्टि हो गई है। खेल मंत्रालय ने हमें बताया है कि फीफा और एएफसी ने हमें एएफसी महिला क्लब चैंपियनशिप में खेलने की अनुमति देने का उनका अनुरोध अस्वीकार कर दिया गया है, इसलिए हम नहीं खेल रहे हैं। आयोजकों ने हमें यह भी बताया है कि हम नहीं खेल सकते।"
उन्होंने कहा,"हम खिलाड़ियों के रविवार को घर लौटने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन ताशकंद से भारत के लिए कोई उड़ान नहीं है। पहली उड़ान सोमवार को है, इसलिए हम खिलाड़ियों को सोमवार या मंगलवार को स्वदेश लाने की कोशिश कर रहे हैं।" बता दें एएफसी ने गोकुलम केरला के टूर्नामेंट में होने वाले मैचों का कार्यक्रम भी अपनी वेबसाइट से हटा दिया है।