Begin typing your search above and press return to search.

फुटबॉल

गोकुलम केरला ने जीता आईडब्ल्यूएल खिताब, 3-1 से सेतु एफसी को शिकस्त देकर खिताब पर जमाया कब्जा

गोकुलम ने 11 मैचों में 11 जीत के साथ नाबाद सत्र का समापन किया

Gokulam Kerala FC IWL
X

गोकुलम केरला

By

Amit Rajput

Updated: 27 May 2022 8:52 AM GMT

गुरूवार को भुवनेश्वर में इंडियन विमेंस लीग (आईडब्ल्यूएल) के अंतिम मैच में गोकुलम केरला ने सेतु एफसी को 3-1 से हराया। इसी के साथ गोकुलम केरला एफसी ने आईडब्ल्यूएल का खिताब भी अपने नाम किया। गोकुलम ने 11 मैचों में 11 जीत के साथ नाबाद सत्र का समापन किया और टूर्नामेंट में 33 अंक दर्ज किए, जो दूसरे स्थान पर काबिज सेतु एफसी से तीन अधिक है।

गोकुलम केरला के इस मुकाबले की जीत के साथ वह भारत का पहला एकमात्र ऐसा फुटबॉल क्लब बन गया, जिसकी पुरूष और महिला टीमों ने लगातार दो - दो राष्ट्रीय लीग खिताब जीते हैं।

दोनों टीमें लगातार 10 जीत के साथ फाइनल मैच में आयी थी और खिताब पर कब्जा करने के लिए एक और जीत की आवश्यकता थी। कलिंगा स्टेडियम में हो रहा खेल गुणवत्ता से भरा था, जिसमें सेतु और गोकुलम केरला दोनों ने खेल में शानदार प्रदर्शन किया।

वहीं आपको बता दें कि इसके पहले गोकुलम केरला ने 2019-20 सत्र में आईडब्ल्यूएल खिताब जीता था जबकि 2020-21 में कोविड-19 महामारी के कारण टूर्नामेंट रद्द हो गया था। उन्होंने पिछले साल एएफसी महिला क्लब चैम्पियनशिप में देश का प्रतिनिधित्व किया था और तीसरे स्थान पर रहा था।

Next Story
Share it