Begin typing your search above and press return to search.

फुटबॉल

घाना के फुटबॉल खिलाड़ी क्रिस्टियन अत्सु का तुर्की भूकंप में निधन

अत्सु के प्रबंधक ने शनिवार को कहा कि तलाशी दल ने 12 मंजिला इमारत के खंडहर में अत्सु का शव बरामद किया था

christian atsu
X

क्रिस्टियन अत्सु 

By

Bikash Chand Katoch

Published: 18 Feb 2023 12:58 PM GMT

इंग्लिश प्रीमियर लीग क्लब चेलसी और न्यूकैसल का प्रतिनिधित्व कर चुके घाना के फुटबॉल खिलाड़ी क्रिस्टियन अत्सु का तुर्की में आये विनाशकारी भूकंप में निधन हो गया। वह 31 साल के थे। अत्सु के प्रबंधक ने शनिवार को कहा कि तलाशी दल ने 12 मंजिला इमारत के खंडहर में अत्सु का शव बरामद किया, जहां वह हटे प्रांत के अंताक्य शहर में रह रहा था।

प्रबंधक मूरत उज़ुनमेहमेट ने निजी समाचार एजेंसी डीएचए को बताया, “अत्सु का निर्जीव शरीर मलबे के नीचे पाया गया था। फिलहाल, उसका सामान अभी भी ढूंढा जा रहा हैअत्सु सितंबर में तुर्की क्लब हैटेस्पोर में शामिल हो गया और अपनी नई टीम के लिए 5 फरवरी को कासिम्पा एस.के. के खिलाफ घर में एक लीग गेम में विजयी गोल किया, 6 फरवरी की भोर को भूकंप आने से कुछ घंटे पहले ही।

अंताक्य, वह शहर जहां हैटेस्पोर क्लब स्थित है, तुर्की के दक्षिणी क्षेत्र में भूकंप से सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है। दक्षिण-पूर्वी तुर्की और उत्तरी सीरिया में आए 7.8 तीव्रता के भूकंप में मरने वालों की संख्या शुक्रवार को 43,000 से अधिक हो गई।

हातायिस्पोर ने कहा कि अत्सु के शरीर को घाना भेजा जा रहा है। क्लब ने ट्वीट किया, ‘‘हमारे पास दुख को बयां करने के लिए शब्द नहीं हैं।’’ इससे पहले अत्सु के मलबे से सुरक्षित बाहर निकालने की खबर आयी थी लेकिन बाद में यह गलत साबित हुई।

Next Story
Share it