फुटबॉल
स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी ने की संन्यास की घोषणा, फीफा विश्व कप में खेलेंगे आखिरी मुकाबला
मेसी ने अगले महीने कतर में होने वाले फीफा विश्व कप से पहले कहा कि यह निश्चित रूप से उनका आखिरी विश्व कप होगा।
दुनिया के महान फुटबॉलरो में से एक अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉल खिलाड़ी लियोनेल मेसी ने फीफा विश्व कप के बाद संन्यास लेने की बात कही हैं। मेसी ने अगले महीने कतर में होने वाले फीफा विश्व कप से पहले कहा कि यह निश्चित रूप से उनका आखिरी विश्व कप होगा। नवंबर में होने वाले इस विश्व कप में मेसी छठी बार हिस्सा लेने जा रहे हैं। जहां उनकी नजर अपनी टीम को खिताब जीतने पर होगी।
बता दें मेसी ने अर्जेंटीना के लिए 164 मैचों में 90 गोल किए है, मेसी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सर्वाधिक गोल करने के मामले में क्रिस्टियानो रोनाल्डो (117) और ईरान के अली दाएई (109) के बाद तीसरे स्थान पर हैं।
मेसी ने कहा, "क्या यह मेरा आखिरी विश्व कप होगा? हां, ऐसा ही है। मैं फैसला ले चुका हूं और विश्व कप के लिए दिन गिन रहा हूं। मैं थोड़ा सा इसके लिए घबराया हुआ हूं। सिर्फ यही सोचता हूं कि क्या होने जा रहा है। यह आखिरी बार होगा और दिमाग में है कि हम किस तरह वहां खेलेंगे। दूसरी तरफ हम कतर पहुंचने का इंतजार नहीं कर पा रहे हैं और हमें इस बात की भी चिंता है कि हमारे लिए विश्व कप कैसा रहेगा।"
फीफा विश्व कप में अर्जेंटीना की टीम ट्रॉफी के प्रबल दावेदारों में से एक हैं। इसपर मेसी ने कहा कि उनकी टीम को बड़े टूर्नामेंटों में अपेक्षाओं की आदत पड़ चुकी है। उन्होंने कहा,"मुझे नहीं पता कि हम दावेदार हैं या नहीं, लेकिन इतिहास को देखें तो अर्जेंटीना की टीम अपने आप में दावेदार है।"